नगर परिषद रन्नौद में जनसंवाद कार्यक्रम में हुई विकास पर चर्चा,,,।। कई बाद विवाद भी आये सामने।।
मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद / शिवपुरी,।जिले की नगर परिषद रन्नौद मे जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश शासन की ओर से हर विधान सभा के गांव गांव में किया जा रहा है इसी क्रम में नगर रन्नौद में जन चौपाल लगा कर भाजपा के विकास कार्य गिनाए साथ ही जनप्रतिनिधियों ने अपने कार्य भी गिनाए।।
जानकारी के अनुसार नगर रन्नौद में जनसंवाद कार्यक्रम किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कोलारस के वर्तमान विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सोनू बिरथरे पृथ्वी सिंह जादौन एवं उपस्थित रहे सर्वप्रथम नगर परिषद अध्यक्ष पति जमुना प्रसाद कुशवाहा ने समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध जनों मीडिया कर्मियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम में कोलारस विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी द्वारा किए गए विकास कार्यों पर चर्चा की गई साथ ही उपस्थित जनों द्वारा अपने अपने सुझाव रखे ,,,,।।
इन लोगो ने रखे सुझाब रहीश शाह ने दरगाह के लिए रास्ता निकाशी के लिए रास्ता मांग कर गुहार लगाई विधयाक व अन्य नेताओ ने भरोसा दिलाया कि अगर रास्ता सरकारी का मामला है तो एक दो दिन में समस्या खत्म की जावेगी, ।।
इसी क्रम में भाजपा के बरिष्ठ नेता पूर्व सरपंच दिनेश खटीक द्वारा नगर परिषद रन्नौद में हो रहे घटिया गुणबत्ता हीन कार्य जैसे कि सीसी सड़क नाली निर्माण में इन दिनों घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी शिकायत की है विधयाक महोदय ने सीएमओ व वार्ड पार्षद को सक्रिय रहने की अपील की गई विधायक महोदय ने ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा गलत काम मे समझौता नही होगा ठेकेदार की बार बार शिकायत मिली तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करबा दिया जावेगा,।
साथ ही इसी क्रम में जनता की समस्या देख फरहान काजी द्वारा पीएम आवास कुटीरों की चोथी सूची का जल्द सर्वे कराया जाए जिससे जनता परेशान न हो,। कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रबुद्ध जनों द्वारा अपनी अपनी समस्या बताई ,विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी ने सभी समस्याओं का हल भी किया और विधायक ने कहा है कि रन्नोद नगर परिषद को अनेकों योजनाओं की सौगात मिली है चाहे वो कॉलेज तहसील नगर परिषद या कन्या विद्यालय हाई स्कूल नल जल योजना कुटीर आवास योजनाओं की सौगात दी हैं, जिला महामंत्री सोनू बिरथरे ने प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी की जम कर तारीफ की कहा वाकई में वीरेंद्र सिंह रघुवंशी काम पर महत्व देते हैं इसीलिए आज जो विकास रन्नोद नगर परिषद में दिखाई भी दे रहा है आज जिला ही नहीं बल्कि विधानसभा में भी छाए हुए हैं और उन्होंने भाजपा पार्टी की अनेक योजना गिनाई जनसंवाद कार्यक्रम मे पधारे प्रबुद्ध जन एवं नगर परिषद की जनता जनप्रतिनिधियों का बड़ा हुजूम दिखा,।।

कोई टिप्पणी नहीं