रन्नौद में लॉक डाउन जैसी स्थिति निर्मित, पिछले 4 दिन से दुकानें बंद,।।
पॉइंट :- लॉक डाउन के समय मे दुकानदारों ने कार्यवाइ के डर से चोरी छुपे दुकानों से की थी बिक्री यही हाल चौथे दिन भी,।
मोहम्माद फरहान काजी@रन्नौद,- शिवपुरी, । जिले भर में हर रोज कार्यवाइ के डर से एकाएक दुकान बंद चल रही है ,इसी क्रम में आज चौथे दिन भी रन्नौद में किराना व्यापारी, मिष्ठान भंडार ,दूध डेयरी, दुकान बन्द चल रही इससे मार्किट में कुछ सही दुकानदार एवं ग्रहको को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,।।
जानकारी के अनुसार , जिला कलेक्टर रावेंद्र कुमार चौधरी को प्रदेश नेतृत्व से मिलावटखोरों से सख्ती से निपटने के लिए आदेश मिले है इसी क्रम में भोपाल से आई टीम में जिला मुख्यालय की जांच दल टीम भी जिले भर में कार्यवाई के दिशा निर्देश मिलते ही छापा मार कार्यवाई को अंजाम दे रही है,शिवपुरी,बैराड़ ,कोलारस,पिछोर, खनियांधाना में दुकानें बंद चालू के बाद कार्यवाई जारी है, आज चौथे दिन रन्नौद में फिर से सूचना मिलते ही,किराना व्यापारी, दूध डेयरी,मिष्ठान भंडार व अन्य दुकानों की शटर बन्द चालू होती रही मिलावट खोरो पर नकेल कसने के लिए एक ओर कार्यवाई जारी है तो दूसरी ओर व्यापारी द्वारा अधिकारियों के साथ आंख मिचौली का खेल बदस्तूर जारी है,।।
इनका कहना है, कौशल शर्मा समाज सेवी रन्नौद,। मध्यप्रदेश शासन के अधिकारियों द्वारा जो कार्यवाई आज की जा रही है वह पहले से करना चाहिए थी जिससे आम जन की जान से खिलवाड़ न हो मिलावटी समान से निजात मिले, साथ ही सभी दुकानदार को खराब सामग्री हटा कर सही सामग्री बेचना चाहिए,दुकानदारों से अपील करता हु बार बार दुकाने बन्द न करे जांच टीम का सहयोग करे,।।
कोई टिप्पणी नहीं