pub-7443694812611045 पुलिस ने सुनी आम जनता की समस्याएं, आयोजित किया जन संवाद कार्यक्रम,।। फ्रॉड कॉल से बचने की दी गई नसीहत - Agnichakra

पुलिस ने सुनी आम जनता की समस्याएं, आयोजित किया जन संवाद कार्यक्रम,।। फ्रॉड कॉल से बचने की दी गई नसीहत

 



पॉइंट 1,, पुलिस ने सुनी आम जनता की समस्याएं, आयोजित किया जन संवाद कार्यक्रम,।। फ्रॉड कॉल से बचने की दी गई नसीहत


पॉइंट 2,, नरेंद्र सिंह सिकरवार (पार्षद ) बरिष्ठ भाजपा नेता :- जनता और पुलिस एक दूसरे के पूरक हैं , ।


पॉइंट 3,,पुलिस पब्लिक के बीच हुआ जन संवाद के बीच बोले दिलावर हसन - आम लोगो के मन से निकाले पुलिस का खौफ, अपराधियो में डर बनाए, रोड पर शराब पीकर उग्र करने वालो पर रन्नौद पुलिस हो शख्त


पॉइंट 4,, पुलिस जनता के संवाद में, भाजपा मंडल अध्यक्ष अवध बोहरे बोले, अपराध करने की सोच खत्म कर दे , जितना हो सके अपराध करने से बचना चाहिए, 


पॉइंट 5,, सीएम मोहन यादव के दिशा निर्देश पर जनता और पुलिस के बीच संवाद कार्यक्रम संपन्न, 





रन्नौद - शिवपुरी । मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं डीजीपी के दिशा निर्देश पर आज जिले भर के पुलिस थानों में पुलिस और जनता के बीच जन संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में आज रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान व तहसीलदार अशोक राजपूत ने जनता व जनप्रतिनिधियों से संवाद किया गया जिसमे आम लोगो ने पुलिस सुरक्षा और अपराधियों, अपराधों के बारे में एक-दूसरे से विचार साझा किए। इस दौरान रन्नौद थाना पुलिस स्टाप व नगर परिषद का अमला भी कार्यक्रम में मौजूद रहा।





जानकारी के अनुसार , जिले के रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनता के साथ जन संवाद कार्यकम के तहत रन्नौद के विकास मैरिज गार्डन में जनता को एकत्रित कर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें , थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने सभी से बात करते हुए सर्व प्रथम बताया कि , आज कल फ्रॉड कॉल के काफी लोग शिकार हो रहे है उक्त घटनाओ से सभी को सचित रह कर ठगी होने से बचना होगा ठग बाजो का कॉल बार बार आता है तो बिल्कुल भी पैसा न भेजे , साथ ही बैंक के हवाले या अन्य तकनीकी बात बता कर ठग बाज ओटीपी भेज कर क्षेत्र में ठगी कर रहे है सावधानी बरतें , कुछ समय पूर्व ही एक महिला शिक्षक के साथ ठगी हुई थी हमने उक्त मामले में कार्यवाई कर ली है जल्द ही आरोपी भी पकड़ा जाएगा, साथ ही गलत गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को सूचना दे , जनता के सहयोग से अपराध पर अंकुश लगता है, अवैध कामकाज पर जब भी सूचना मिलती है पुलिस द्वारा कार्यवाई समय समय पर की जाती है,।।




पुलिस जनता संवाद में ग्रामवासियों से जनसंवाद किया गया। जनसंवाद में रन्नौद तहसीलदार अशोक राजपूत ने ग्रामीणों को बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं संबंधी अपराध में किसी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को सूचना देवें तथा डायल 100 नंबर व 108 एम्बुलेंस सेवा का कैसे उपयोग करे इस हेतु समझाईश दी गई। सड़क दुर्घटना संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु यातायात नियमों के बारे में बताया ,नियमों का पालन करने हेतु बताया गया एवं नाबालिगों को वाहन का उपयोग न करने देवे एवं दो पहिया वाहन से यात्रा करते समय हेलमेट अवश्य पहने व चार पहिया वाहन से यात्रा करते समय सीट बेल्ट लगाने व समस्त दस्तावेज अपने साथ रखने हेतु बताया गया। 



पुलिस व जनता के संवाद कार्यक्रम में , मौजूद -  तहसीलदार अशोक राजपूत , थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान, व नगर के तमाम जनप्रतिनिधि व आम जन मौजूद रहे,।।








 



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.