pub-7443694812611045 हादसा - शॉट सर्किट से भड़की आग, सामान जलकर खाक -। करीब एक लाख रुपये का नुकसान, मासूम बालिका को बमुश्किल बचाया,।। - Agnichakra

हादसा - शॉट सर्किट से भड़की आग, सामान जलकर खाक -। करीब एक लाख रुपये का नुकसान, मासूम बालिका को बमुश्किल बचाया,।।

 




रन्नौद - शिवपुरी@ ,जिले की जनपद पंचायत बदरवास की ग्राम पंचायत बामौर में सोमवार की दोपहर के समय एक गरीब के घर में अचानक से शॉर्ट सर्किट हो जाने से आग लग गई जिससे गरीब किसान का लाखों का नुकसान हो गया। 



प्राप्त जानकारी के अनुसार रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम बामौर में सोमवार की दोपहर एक गरीब किसान के घर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने से घरेलू सामान जलकर खाक हो गया बताया गया है कि गरीब किसान विश्राम केवट निवासी बामोर सोमवार की सुबह मजदूरी करने के लिए खेतों पर चला गया था घर पर छोटे-छोटे बच्चे थे ग्रामीणों ने बताया कि जिस घर मे आज आग लगी है उसका कारण घर के ऊपर से बिजली के तार निकले हुए है इसी के चलते अचानक हवा के चलने से तार आपस में टकरा गए होंगे जिससे घर में आग लग गई ओर घर में रखा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा बच्चों के सारे कपड़े पहनने उड़ने खाद्यान्न भोजन का पूरा सामान जल कर राख हो गया है।।





ग्रामीणों ने बताया कि फाइयरबिग्रेड को कई बार फोन लगाया गया लेकिन फाइयरबिग्रेड मौके पर नहीं आई जब तक घर का सामान जल खाक हो गया था प्रत्यक्ष दर्शनियों द्वारा बताया कि किसान का लाखों का सामान जल गया है उनके बच्चों के खाने पीने आदि कपड़े से लेकर सभी सामान आग में जलकर खाक हो गया यहां तक की कोई भी सामान नहीं बचा वैसे ही वह गरीबी का जीवन जी रहा है उसमें 3 साल की एक बच्ची सो रही थी उसको गांव वालों ने सुरक्षित बाहर निकालकर लेकर आए और वह सुरक्षित है।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.