pub-7443694812611045 दुःखद #दर्दनाक हादसा - तेज रफ्तार बाइको की आमने-सामने से भिड़ंत, दो की मौत तीन गम्भीर रूप से घायल,। पुलिस ने जांच शुरू की - Agnichakra

दुःखद #दर्दनाक हादसा - तेज रफ्तार बाइको की आमने-सामने से भिड़ंत, दो की मौत तीन गम्भीर रूप से घायल,। पुलिस ने जांच शुरू की

 





 रन्नौद - शिवपुरी ,। जिले के इंदार थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को दो बाइकों की भिडंत में दो की मौत हो गई है । हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका उपचार जारी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद पहुंचाया गया। तीनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।




जानकारी के अनुसार महेंद्र पुत्र मिश्रीलाल जाटव निवासी पगारा आयु 27 वर्ष और देवीलाल पुत्र सत्तुराम जाटव आयु 30 वर्ष निवासी गाजीपुर कुटवारा से गाजीपुर की ओर जा रहे थे। वहीं हरवीर पुत्र नंदा जाटव, हरिराम पुत्र नंदा जाटव निवासी म्याना और विजय पुत्र रामदयाल आयु 28 वर्ष निवासी पगारा खतौरा की ओर सेे आ रहे थे। श्रीपुरचक नर्सरी के पास एक मोड़ पर दोनों बाइक सवारों की आमने-सामने से तेज टक्कर हो गई। इसमें महेंद्र और देवीलाल की मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गए हैं। इनमें से हरिराम जाटव की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। कोई भी बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। हादसे की वजह ओवरस्पीड बताई जा रही है।






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.