गाय को बचाने के फेर में हादसा, कार में भड़की आग, चालक घायल
डेंजर जॉन माढा घाटी पर तेज रफ्तार कार पलटी , भड़की आग, पुलिस व फायरबिग्रेड ने संभाला मोर्चा, कार सबार घायल,।
शिवपुरी के रातौर गांव से गुरुकुड़वाया गांव में अपनी पत्नी को लेने आ रहा था युवक ,
कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, गनीमत रही की कार में आग की लपटें तेज होने से पूर्व कार सवार उतर गया था,।
मोहम्माद फरहान काजी रन्नौद / शिवपुरी - जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र की माढा घाटी पर बने डेंजर जॉन पर आज शुक्रवार की दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई,इतना ही नहीं कार पलटने के साथ ही कार में आग भड़क गई। गनीमत रही की कार के ड्राइवर ने कार से निकलकर जैसे-तैसे अपनी जान बचा ली। सड़क दुर्घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची रन्नौद पुलिस ने फायरबिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया। घायल ड्राइवर को रन्नौद के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर के समय ,। गिर्राज धाकड़ नामक व्यक्ति, शिवपुरी तहसील के रातौर गांव से सुबह अपनी पत्नी को लेने ससुराल गुरुकुदवाया के लिए निकला वहां से सबार होकर माडा घाटी पर पहुचा जहाँ कार की स्पीड तेज हो गई अचानक सामने गाय आ धमकी जिसे बचाने के फेर में कार अन बेलेंस हो गई और वह पलटी खा कर पलट गई , कार के पलटते ही कार में आग भड़क गई । कार चालक जैसे तैसे कार से निकलकर अपनी जान बचाई।
इनका कहना :- रन्नौद थाना प्रभारी अरविन्द सिंह चौहान, हमे जैसे ही घटना की सूचना मिली बेसे ही फ़ौरन जा पहुचा फायरबिग्रेड की मदद से कार में भड़की आग को समय रहते आग पर काबू पा लिया था। घायल को उपचार के लिए रन्नौद के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं