विवादित घटना,। रन्नौद थाना क्षेत्र में , शातिर बदमाश ने तोड़ी भगवान गणेश जी की प्रतिमा,।
अफरा तफरी का माहौल ,पुलिस प्रशासन की सूज बूझ से मामला हुआ शांत,
खोड़ क्षेत्र में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा तोड़ी ,।।
जिले में बढ़ता जा रहा है अपराध का ग्राफ जिम्मेदार गहरी नींद में,।।
रन्नौद - शिवपुरी@ । जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अकाझिरी गांव में एक शातिर बदमाश ने भगवान गणेशजी की मूर्ति तोड़ दी। ग्रामीण पहुंचे तो मौके से भाग गया। पुलिस ने केस दर्ज कर युवक की तलाश शुरू की गई तो मुखबिर की सूचना से युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरियादी राम लखन (22) पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी अकाझिरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गढ़ी के मंदिर पर पूजा करता हूं। मंदिर में हनुमानजी, गणेशजी, भैरों बाबा, शंकर जी की मूर्ति स्थापित हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ,। फरियादी राम लखन (22) पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी अकाझिरी ने बताया कि में सुबह 8 बजे पूजा करके घर लौट आया। शाम 4:30 बजे लालू ओझा ने आकर बताया कि गांव के बच्चे प्रियांश व राज मंदिर पर खेल रहे थे। बच्चों ने बताया कि गढ़ी मंदिर में गणेशजी की मूर्ति भोला लोधी तोड़ रहा है। मौके पर ग्रामीणों के साथ पहुंचे तो भोला मूर्ति तोड़ते मिला। लोगों को देखकर भोला भाग गया पुलिस ने मौके पर पहुच कर मामला तूल पकड़ने से पहले केस दर्ज किया बाद में आरोपी को पकड़ लिया गया आरोपी से पड़ताल की जा रही है कि यह घटना क्यों और क्या उद्देश्य से की गई , अगर मामला अज्ञात होता तो घटना दूसरा रूप ले सकती थी, खेर पुलिस की सूझ बूझ से घटना सीमित घटना तक निर्मित रही,।।
कोई टिप्पणी नहीं