दर्दनाक सड़क हादसा,।मंदिर से प्रसाद खा कर लौट रहे श्रद्धलुओं की टेक्सी पलटी,।। आधा दर्जन लोग घायल,
उपचार न मिलने से वहां पर मौजूद करीब 4 लोगो ने सीएम हेल्पलाइन नम्बर पर शिकायत दर्ज कराई,।।
रन्नौद, शिवपुरी । जिले के रन्नौद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला प्रसिद्ध स्थान नाहर सिंह बाबा पर आज कुशवाह समाज की ओर से भंडारे का आयोजन किया जा रहा था उसी भंडारे में शामिल होकर लॉट रहे आधा दर्जन से अधिक लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए है जिन्हें पुलिस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद लाया गया जहां घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया,।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर रन्नौद से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित नाहर सिंह बाबा का प्रसिद्ध स्थान है जहाँ आज दिन भर से भंडारे का आयोजन किया जा रहा था, इसी बीच दर्दनाक हादसे की खबर आई कि भंडारे में शामिल होकर कुशवाह परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग टेक्सी में सबार होकर वापस रन्नौद आ रहे थे तभी टेक्सी पलटने से सड़क हादसे का शिकार हो गए है जिनमे से आधा दर्जन से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है,।
पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया घायलों में मौजूद,।।चैन सिंह पुत्र मुकंदी कुशवाह उम्र 55 साल निवासी रन्नौद ,राधिका पुत्री ब्रजेश कुशवाह उम्र 12 साल निवासी रन्नौद,,कल्ला पुत्र नेपाल उम्र 10 साल निवासी रन्नौद,रचना पति नेपाल उम्र 30 साल निवासी रन्नौद,रेखा पति पन्ना लाल उम्र 45 साल निवासी रन्नौद,,,,
कोई टिप्पणी नहीं