दुःखद घटना :- बीस बर्षीय शादी शुदा ,महिला ने खुद को घर में अकेला पाकर , फांसी का फंदा बना कर झूल गई, मौत, मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुटी, ।।
रन्नौद , कोलारस ,। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देहरदा गणेश गांव में 20 बर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है। खास बात ये है कि मृतिका की शादी एक साल पहले हुई थी। फांसी पर लटकने के लिए रस्सी कम पड़ी तो महिला ने रस्सी में तोलिया बांधी और फांसी पर झूल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराकर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक वर्षा पत्नी सुनील उम्र 20 साल निवासी देहरदा गणेश ने शनिवार की शाम अपने घर में फांसी लगा ली। घटना के वक्त सास-ससुर मजदूरी करके लौटे थे और जबकि पति भी बाहर था। वर्षा ने पंखे के कुंदे से रस्सी बांधी, जो छोटी पड़ी तो तौलिया बांधकर फंदा बना लिया और फांसी पर झूल गई। वर्षा ने सुसाइड क्यों किया फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है मर्ग कायम कर पुलिस ने सुसाइड के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं