pub-7443694812611045 दुःखद घटना ,।नदी में मोटर डाल कर खेत मे पानी दे रहे 14 बर्षीय युवक को लगा करंट , जिला अस्पताल में तोड़ा दम,।। जांच शुरू - Agnichakra

दुःखद घटना ,।नदी में मोटर डाल कर खेत मे पानी दे रहे 14 बर्षीय युवक को लगा करंट , जिला अस्पताल में तोड़ा दम,।। जांच शुरू

 





मोहम्माद फ़रहान काज़ी रन्नौद, - शिवपुरी , जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के ढेकुआ गांव में रविवार की शाम के बक्त नदी में मोटर डाल कर अपने खेत मे 14 बर्षीय युवक पानी दे रहा था तभी तार मटकने से करंट फेल गया जिससे युवक गम्भीर रूप से झुलस गया , परिजन को ख़बर लगी भागे भागे खेत पर परिजन पहुचे जहां सोनू गुर्जर बेहोश पड़ा था आनन फानन में युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुचे जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया,।।





जानकारी के अनुसार -/ सोनू गुर्जर पुत्र वीरपाल गुर्जर उम्र 14 साल निवासी ढेकुआ अपने खेत मे नदी से मोटर डाल कर पानी की सप्लाई कर रहा था, अचानक तार मटकने से खेत मे करंट तेजी से फैल गया कोई कुछ करता तब तक युवक बुरी तरह झुलस गया था, परिजन को ख़बर मिली तब कही जाकर देखा वह बेहोश मिला ,सोनू को जिला अस्पताल लेकर पहुचे जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया , जिससे परिवार व गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी जवान मौत से गांव में मातम सा छा गया,जिला अस्पताल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.