मोहर्रम पर्व न्यूज - मातमी धुन के साथ मोहर्रम का पर्व बड़े ही हर्ष उल्लाश से मनाया गया,। शांति के साथ ताजिये किये विसर्जित
हुसैन जिंदाबाद, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारो से गूंज उठा रन्नौद नगर,।
देश के तिरंगा , रंग में रंगा शाही ताजिया, आकर्षक का केंद्र बना ,।।
पुलिस प्रशासन का सहरानीय रहा सहयोग, शान्ति विवस्ता के साथ , हुए आयोजन, नहीं घटी कोई अप्रिय घटना, ।।
तजियेदारो ने , रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान का किया आभार व्यक्त, ।।
मोहम्मद फ़रहान काजी रन्नौद, शिवपुरी ,। जिले की नगर परिषद रन्नौद में हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी, हजरत इमाम हुसैन व हजरत हसन हुसैन, की याद में ताजिये व बुर्राख बना कर लोगो के जियारत के लिए नगर के प्रमुख मार्गो से ताजिये निकाले गए, ।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार , मोहर्रम के पावन माह का चांद दिखते ही , ताजिये दारो ने अपनी कला का प्रयोग दिखाते हुए, एक से बढ़ कर एक ताजिये व बुर्राख बनाये गए , जैसे जैसे ताजिये बन के तैयार हुए तो ताजिये को मानने वाले आम जन देखने रोज पहुचने लगे, जिसके उपरांत देर रात्रि मंगलवार चांद की 9 तारीख को , इमाम बाडा सात चबूतरा बटबार मोहल्ला से एकाएक ताजिया उठाए गए जहां ,तय रूढ़ अनुसार बड़ा ताजिया, लक्ष्मी गंज मोहल्ले से होता हुआ , मोमिन बाडा होते हुए, पीरजी साहब की बुर्राख साथ लेकर निकले, जिसके बाद , गुलखन का प्रसिद्ध शाही ताजिया शाही अंदाज में अनेक ताजिये को उठाते हुए, चंदेरी , मोहल्ला, खटीक मोहल्ला, सदरबाजार,पठान मोहल्ला, ताजिये बुर्राख पहुचे जहाँ आम जन को जियारत करा कर सुबह वापसी में बटबार मोहल्ला में मातमी धुन के साथ एकाएक ताजिये अपने अपने मुकाम पर रखे गए,.??
जिसके फातिहा हुई, सुबह से लेकर शाम 4 बजे तक सभी ताजिये दारो ने ताजिये अपने स्थान पर रखे जिसके जिसके बाद बुधवार 5 बजे से ताजिये व बुर्राख को अखाड़ा मैदान लेकर पहुचे जहां कलाकरों ने एक से बढ़ एक अपनी भुजाओं से अखाड़ा किया, किसी ने नाल उठाई तो किसी ने लाठी घुमा कर अपना कर्तव्य दिखाया, अखाड़ा मैदान से ,ताजियों को ठंडे करने के लिए , अपने अपने बाहन में रख कर कर्बला शरीफ बड़े तालाब में जा पहुचे ,जहां ताजियों व बुर्राख को ठंडे किये गए, यजीद मुर्दाबाद के नारो से नगर गूंज उठा, हुसैन जिंदाबाद , व हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए,। पुलिस प्रशासन की चाकचौबंद इंतेजाम से शांति पूर्ण मोहर्रम का पर्व मनाया गया, तजियेदारो ने पुलिस प्रशासन की जमकर तारीफ की गई।।
कोई टिप्पणी नहीं