उर्स न्यूज, 47वां उर्स व मेले में जमकर रही धूम,रात भर चला कब्बाली का जोरदार मुक़ाबला,। पूरी खबर देखे
गुरुवार से शुक्रवार तक चला हजरत हाजी वली साहब व हजरत शेख हसन साहब के पवित्र स्थान पर लोगो का आना जाना,।
शासन प्रशासन की चाक चौबंद व्यावस्ता से नही हुई कोई अप्रिय घटना, ।।
रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद चौहान व उनकी टीम ने रात भर संभाला मोर्चा,।
शरीफ परवाज व गुलनाज साबरी ने एकाएक मंच पर देश भक्ति व हिन्दू मुस्लिम को खुश कर बांधा रहा शमा शानदार मिशाल पेश की
मोहम्माद फ़रहान काजी रन्नौद , शिवपुरी -/ जिले के कोलारस अनुविभाग के नगर रन्नौद में हजरत हाजी वली साहब व हजरत शेख हसन साहब के पवित्र स्थान पर 47वा उर्स व मेले का आयोजन गुरुवार 4 जुलाई को आयोजित हुआ जिसमें लाखो की तादात में बाबा के चाहने वाले झूमते नजर आये, आपको बता दे कि हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी रन्नौद में स्थित हजरत हाजी वली व हजरत शेख हसन साहब के मजार पर कब्बाली का शांति के साथ मंच सजा रहा कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई शासन प्रशासन ने चाक चौबंद इंतेजाम किए थे, जिसके चलते सफल हुआ उर्स मुबारक।।
जानकारी के अनुसार ,रन्नौद में 4 जुलाई को क्षेत्रीय विधायक महेंद्र राम सिंह यादव ने फीता काट कर मेले व कब्बाली के मंच का शुभारंभ किया जिसके पश्चात से मेले व उर्स में रंग भरा फिर एकाएक पुरुष कब्बाल शरीफ परवाज व महिला कब्बालन गुलनाज साबरी ने एक से बढ़ कर एक देश भक्ति गीत व कब्बाली गाकर मंच के आगे पीछे बैठे लोगों को जमकर लुभाया , बहार से आये हुए मेहमानों ने पूरी रात जग कर कब्बाली सुनी, जिसमे सबसे ज्यादा कब्बाल शरीफ परवाज़ की गजल ने लोगो को खूब इंजॉय कराया, वह यह थी, तुम किसके लिए जिंदगी बर्बाद करोगी तुम्हे कोई न मिलेगा तो हमे याद करोगी, आदि कब्बाली गाकर आम जन को समेटे रखा, कोई टस से मस नही हुआ,।।
इस उर्स में मौजूद, कोलारस विधायक महेंद्र राम सिंह यादव, पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कोलारस रावेंद्र शिवहरे, उर्स कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सिकरवार , योगेंद्र रघुबंशी बंटी भैया, सिंधिया निष्ठ विपिन शर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष अबध बोहरे ,कार्यवाहक अध्यक्ष मजीद खान, जाकिर खान, राशिद खान, रमज़ान पठान,शकील खान,दुर्जन सिंह यादव नंदकुमार यादव, लोकेन्द्र सिंह यादव विधायक पुत्र, आदि लोग मौजूद रहे,।।
कोई टिप्पणी नहीं