मोहर्रम के ताजिये एवं जुलूस को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित,।
एसडीओपी विजय कुमार यादव बोले, अच्छे से मनाए मोहर्रम का पर्व, ताजिये के साथ जिम्मेदार व्यक्ति हर समय रहे मौजूद,।
रन्नौद, - शिवपुरी , जिले के कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत रन्नौद थाना परिसर में आज कोलारस एसडीओपी विजय कुमार यादव व तहसीलदार अशोक राजपूत एवं थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने मोहर्रम के पर्व पर निकलने वाले ताजिये एवं जुलूस को लेकर ताजिये दारो की शांति समिति की बैठक ली गई बैठक में शांति के साथ कार्यक्रम आयोजित हो इस उद्देश्य से बैठक ली गई,।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ,रन्नौद थाना परिसर में कोलारस अनुविभागीय अधिकारी विजय कुमार यादव द्वारा मोहर्रम के पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगो के साथ शांति समिति की बैठक ली गई जिसमें , मुस्लिम समाज की ओर से हाफिज शाहबुद्दीन रज़ा से ताजिये के सम्बंध में बात चीत की गई , साथ ही ताजिये कहा कहा होते हुए निकाले जाते है , एवं मोहर्रम का पर्व क्यों और किस की याद में यह पर्व मनाया जाता है उस बारे में चर्चा की गई ,। ।
हाफिज साहब द्वारा बताया गया कि, कर्बला के मैदान में यजीदी फ़ौज से हजरत इमाम हुसैन व हजरत हसन हुसैन कर्बला के मैदान में लड़ते लड़ते शहीद हो गए, आदि तमाम किस्से कर्बला के बता कर बैठक की शोभा बढाई गई, जिसके बाद से यह पर्व मनाया जा रहा है,।। एसडीओपी विजयकुमार यादव द्वारा सभी को मोहर्रम के पर्व की बधाई दी गई एवं अपील की गई कि शांति के साथ पर्व मनाए, फालतू की विवाद की स्थिति न बने, शांति समिति की बैठक में मौजूद विजय कुमार यादव एसडीओपी कोलारस , तहसीलदार अशोक राजपूत रन्नौद, अरविंद सिंह चौहान थाना प्रभारी रन्नौद, भाजपा बरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह सिकरवार , हाफिज शाहबुद्दीन रज़ा, जमुना प्रसाद कुशवाह नगर परिषद अध्यक्ष, दिलावर हसन आजाद, अनवर पठन,अमन गांधी , मुन्ने खान, शहर काजी की ओर से नायब काज़ी मोहम्मद फ़रहान काज़ी बिशेष रूप से मौजद रहे, अमन गांधी,प्रदीप जैन पिंटू आदि लोग मौजूद रहे,।।
कोई टिप्पणी नहीं