पर्चा कांड पर यू टर्न , कोलारस की पूर्व रेंजर कृतिका शुक्ला के पति कही न कही पर्चा कांड में दोषी जांच का अहम बिषय, जिले के आला अफसर के खिलाफ घिनोना कृत्य ,कृतिका के तमाम कृत्य पर बिशेष इशारा,।।
पॉइंट नम्बर 1,,,,, डीएफओ सुधांशु यादव के खिलाफ पर्चे लगाने वाला आरोपी वन रक्षक प्रभुदायल शर्मा माधव राष्ट्रीय उद्यान में पदस्थ है,,,,,,।।
पॉइंट नम्बर 2,,,,, जहां रेंजर कृतिका के पति रूपकिशोर दीक्षित पदस्थ है, इनकी भी जग जाहिर होती है, नोटिस जारी हो तो होगा बड़ा खुलासा उक्त पर्चा कांड के कृत्य में कैसे बनी भूमिका,,,,,,,।।
पॉइंट नम्बर 3,,,,,, आज रेंजर कृतिका शुक्ला के पति रूपकिशोर को छोड़ा गया तो कल को फिर किसी अधिकारी की मर्यादा को तार तार करेंगे काली करतूत के साथ,,,,,,,।।
पॉइंट नम्बर 4,,,,,, कोलारस की पूर्व रेंजर कृतिका पर राष्ट्रीय पक्षी मोर को अपमानित कर बिना प्रोटकोल के अंतिम संस्कार मामले में दोषी , तथा अधिकारियों पर अनैतिक दबाब बना कर फाइल को छुपाए बैठी है,।।
मोहम्माद फ़रहान काजी शिवपुरी :- शिवपुरी के वन मंडल अधिकारी सुधांशु यादव एवं एक महिला रेंजर शुरूति राठौर के खिलाफ षड्यंत्र रचते हुए , कोलारस की पूर्व रेंजर कृतिका शुक्ला ने अपने कृत्य को एवं अपना चरित्र दर्शाते हुए अपने ही विभाग के आला अफसर व महिला रेंजर के विरुद्ध जाकर शिवपुरी शहर में जगह जगह पोस्टर चस्पा करबा दिए थे जिससे माहौल बना और उक्त पोस्टर के चलते डीएफओ व महिला रेंजर शुर्खियो में आये, मीडिया ने एकाएक अपने समाचार पत्रों में खबरों को जगह देकर मामला में तूल पकड़ाया ओर आनन फानन में डीएफओ सुधांशु यादव ने कोतवाली पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात प्लस ज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया , ।।
(बॉक्स) :- मामले में बता दे कि डीएफओ सुधांशु यादव ने एक पत्र पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ को भी दिया जिसमें कृत्य घटना से अवगत कराया ,पर्चा कांड में जिले के वन महकमे के आला अफसर के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे जिसमें डीएफओ यादव बहुत ज्यादा टेंशन में आ गए थे,उक्त घटना क्रम को गम्भीरता से लेते हुए,पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने कोतवाली टीआई व एसडीओपी शिवपुरी को जल्द ही मामला शॉट आउट के दिशा निर्देश दिए , पुलिस ने इधर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर शहर के तमाम जगह लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाले जिसमे कई स्थानो पर पर्चा लगाने वाले नजर आये जब पड़ताल के लिए अज्ञात आरोपियों को पकड़ा गया तो उन्होंने पूछताछ में सारा घटना क्रम कुबूल दिया जिसमें वन विभाग के डीएफओ एवं महिला अधिकारी से नाराज कोलारस की पूर्व रेंजर कृतिका शुक्ला ने उक्त आरोपियों से पर्चा लगबा दिया, ओर खुद को सेफ कर लिया लेकिन पुलिस ने सख्ती से पड़ताल की तो उक्त पकड़े गए आरोपियों ने रेंजर कृतिका शुक्ला मेडम से हुई बातचीत वाला ऑडियो टेप कोतवाली पुलिस को थमा दिया जिससे मामला ओर साफ हुआ जिसमें रेजर कृतिका शुक्ला के खिलाफ बिना देरी किए केस दर्ज कर कोतवाली पुलिस तलाश में जुट गई , इधर केस दर्ज होते ही कृतिका शुक्ला फरार होने की सूचना प्राप्त हुई थी,।
वही मामले में कार्यवाई होते देख अपने आप को बचाने मेडम साहिबा भाग खड़ी हुई, जिसके बाद मानो मामला खत्म सा हुआ क्योंकि जिन धाराओं में अपराध दर्ज हुआ है वह कही न कही रेंजर व अन्य आरोपियों के लिए धारा साधरण सी हैं, ।।
पर्चा कांड ऐसे कृत्य दर कृत्य करने वाली रेंजर ने कराया है जिनके बारे में लोगो को जानना जरूरी हो गया है, चलिए विस्तार से इनपुट में बताएंगे कि ...............??
( बॉक्स )
पाठको को इसी बीच एक चटपटी ख़बर सामने कुछ अंक में पेश करते है,। ख़बर यह है कि , कोलारस की पूर्व रेंजर ने डीएफओ सुधांशु यादव व महिला रेंजर शुरूति राठौर से खफा होकर जगह जगह पर्चा लगबा दिए थे, जिससे मामला चर्चा में आया था, अब आपको ज्ञात हो कि , जिन आरोपियों ने कोलारस की पूर्व रेंजर कृतिका के कहने पर पर्चे चिपकाए थे, उनमें से एक आरोपी जो की माधव राष्ट्रीय उद्यान में वन रक्षक पद पर पदस्थ है वहां के रेंजर रूपकिशोर दीक्षित कृतिका के पति है कही न कही उनके इशारो पर अपना क्षेत्र छोड़ दूसरे दूसरे क्षेत्र में पर्चा लगाने जा पहुचा वन रक्षक प्रभुदायल शर्मा अब रेंजर रूपकिशोर दीक्षित को यह मालूम थोड़ी होगा कि उक्त कृत्य में उनका कर्मचारी जाएगा और खुद बच जाएंगे भूमिका तो साफ जग जाहिर है,,,,,,, बिषय जांच का है
( बॉक्स )
बता दे कि उक्त वन रक्षक को डीएफओ सुधांशु यादव का कर्मचारी बताया गया है , जबकि वह वन रक्षक माधव राष्ट्रीय उद्यान डीएफओ की निगरानी में आता है , जबकि सुधांशु यादव को कोई लेना देना नहीं है तो उन्हें क्यों हटाएंगे , बात यहाँ खत्म नहीं हुई है, खबर पर प्रकाश डालते हुए यहाँ यह भी बताना मुनासिब होगा कि जिस माधव राष्ट्रीय उद्यान में प्रभुदायल शर्मा वन रक्षक पद पर पदस्थ है वही कृतिका शुक्ला के पति रूपकिशोर दीक्षित पदस्थ है , जब वहां का वन रक्षक अपने क्षेत्र के अपने ही अधिकारी को दर किनार कर पर्चा कांड में सामिल होने पर्चा चिपकाने पहुच गया ओर सस्पेंड चल रही रेंजर कृतिका शुक्ला के बताए स्थान पर पोस्टर चस्पा कर दिए जिनकी कॉल डिटेल व कॉल रिकॉर्डिंग ने मामला साफ कर दिया , अब माधव राष्ट्रीय उद्यान के कर्मचारी प्रभुदायल शर्मा ने यह कांड किया है तो कही न कही रूपकिशोर दीक्षित के कहने पर अपनी पत्नी के काम को अंजाम दिलाने वाले लोगो का सहयोग किया है ,। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ को चाहिए की डीएफओ यादव व महिला रेंजर शुरूति राठौड़,के खिलाफ , पर्चा कांड में माधव राष्ट्रीय उद्यान के कर्मचारियों की भूमिका अहम निकली तो रूपकिशोर रेंजर की भूमिका भी संदेह के लाल घेरे में आ गई है, अब देखने वाली बात यह होगी कि रूपकिशोर दीक्षित का उक्त घटना क्रम में क्या रोल सामने आता है देखना बाकई दिलचस्व होगा,।
जिम्मेदार उक्त पर्चा कांड में रेंजर के पति को बचाने का काम करते नजर आते है तो मीडिया हाउस भी मामले पर फिर से प्रकाश डालते हुए खबरों को प्रकाशित करने का बखूबी काम करेगा ओर दोषी आरोपी को सजा दिलाने में जनता के सामने सच ओपन करेगा, चरित्रहीन का नाम हमेशा चर्चा में रहेगा,।।।
इनका कहना है -/ सुधांशु यादव डीएफओ शिवपुरी,। पर्चा कांड में विभाग के तरफ से व पुलिस की ओर से कार्यवाई की जा रही है, वन रक्षक प्रभुदायल शर्मा माधव राष्ट्रीय उद्यान में पदस्थ था वही के डीएफओ ने सस्पेंड किया है, बाकी रेंजर रूपकिशोर दीक्षित वहां पदस्थ है उनकी भूमिका आपको नजर आती है तो पुलिस को सूचना दीजिये ।।
इनका कहना है -/ शुरूति राठौर रेंजर पोहरी, में अभी छुट्टी पर हू, बाकी डीएफओ सर द्वारा कार्यवाई कराई जा रही है , चलान पेश हो जाय उसके बाद ही मानहानि की कार्यवाही सम्भब है ,।।
इनका कहना है -/ रोहित दुबे कोतवाली टीआई शिवपुरी,। हम ने डीएफओ सर व एक महिला रेंजर पर्चा कांड मामले में काफी हद तक जांच कर ली है, बाकी आप माधव राष्ट्रीय उद्यान में पदस्थ रेंजर रूपकिशोर दीक्षित की भूमिका बता रहे हमे आवेदन दीजिये हम जांच आगे की ओर कर लेते है,वह दोषी है तो कार्यवाई उन पर भी होगी।।
कोई टिप्पणी नहीं