एसडीओपी विजय कुमार यादव के नेतृत्व में, रन्नौद थाना परिसर में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ,।
पौधा रोपण कार्यक्रम को एक पौधा माँ के नाम दिया गया, जिसमें दर्जन भर पौधा रोपण किए गए,।।
रन्नौद, - शिवपुरी , जिले के रन्नौद थाना परिसर में आज एक पौधा माँ के नाम कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें शासन , प्रशासन व नगर के लोगो के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया, जिसमे शासन प्रशासन के लोगो ने तमाम प्रजाति के पौधों को रोपा गया,।
जानकारी के अनुसार , आज रन्नौद में पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसका नाम एक पौधा माँ के नाम वेनर तले हुआ, जिसमे सर्व प्रथम कोलारस एसडीओपी विजय कुमार यादव ने जामुन के पेड़ का पौधा रोपण किया, जिसके बाद रन्नौद थाना स्टाप को प्रतिनिधि बना कर पौधे की देखभाल की शपथ दिलाई, ओर समय समय पर पौधा लगाने के लिए लोगो से अपील की गई, बाकी एक पौधा माँ के नाम पौधा रोपण करने वालो में मौजूद, तहसीलदार अशोक राजपूत , थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान, सीएमओ मयूर व्हाने, नरेंद्र सिंह सिकरवार , जमुना प्रसाद कुशवाह, दिलावर हसन आजाद, एएसआई संदीप कुजूर आदि थाना रन्नौद का पुलिस स्टाप मौजूद रहा,।।
कोई टिप्पणी नहीं