बारिश खोल रही नगर परिषद की पोल, हर वार्ड में पानी निकासी की बिकराल रूपी समस्या,।।
बारिश की जमी कीचड़ ,सफाई न होने चलते हर वार्ड में बीमारी का खतरा, ।।
बारिश के जमा हुए गंदे पानी ने आम जन को आक्रोशित होने पर किया मजबूर, वीडियो कर रहे वायरल,।।
मोहम्माद फ़रहान काज़ी रन्नौद,- शिवपुरी,। जिले की नगर परिषद रन्नौद के प्रत्येक वार्ड में इस समय बारिश में होने वाली बर्षा के पानी की निकासी न होने के चलते वार्डवासी परेशान नजर आ रहे है, लेकिन जिम्मेदार है कि वह अपनी जिम्मेदारी से भागते नजर आ रहे, इस लिए वार्ड के लोगों ने अपनी परेशानी की लड़ाई खुद ही लड़ना शुरू कर दी है, जी हां हम बात कर रहे है वार्ड क्रमांक 8 की जहाँ प्रमोद कुमार सोनी ने अपने घर के आगे भरे गंदे पानी की निकासी न होने के चलते नाराजगी बताते हुए वीडियो न्यूज ग्रुप एवं सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है जिससे सफाई विवस्ता पर सबाल खड़े रहे है, इस गम्भीर समस्या से निजात दिलाने की अपील की गई है साथ ही आरोप लगाया है, बच्चे खेलते समय गिर जाते है स्कूल जाते बक्त भी काफी परेशानी झेलनी पड़ती है,सबको अपनी अपनी पड़ी है लेकिन कोई सुनवाई न होने के चलते वीडियो वायरल कर दी है,।
जानकारी के अनुसार :- रन्नौद ही नही नगर परिषद के 15 वार्डो में बारिश के समय मे मूल्य समस्या को लेकर वार्डवासी परेशान नजर आ रहे है,किसी वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है तो किसी वार्ड में पानी निकासी को लेकर जमकर बबाल खड़ा हो रहा जिसमें वार्ड के पार्षद से लेकर नगर परिषद के जिम्मेदार मुनासिब बक्त में ध्यान नहीं देकर परेशानी और बड़ा रहे है जिसका जीता जागता उदाहरण वार्ड 8 में देखने को मिला है जहाँ बारिश के जमा पानी की निकासी न होने चलते प्रमोद सोनी नाराजगी जताते नजर आ रहे है जिसमे वह बहुत कुछ लिखते है, कि, देखो वार्ड क्रमांक 8 में कोई सुनने वाला नही है, हालत सबके सामने है पानी निकासी के लिए नाली का कोई इंतेजाम नहीं है, पानी भरा है बच्चे सुबह सुबह स्कूल जाते है, गिर जाते है,जिस व्यक्ति पर विवस्ता है वह बारिश से पहले घरों में पानी न भरे , पुख्ता इंतेजाम कर लेते है बाकी गरीब जनता परेशान हो तो होती रहे अब देखने वाली बात यह यह होगी कि जिम्मदार लोग क्या कुछ कार्यवाई करते है इस समस्या से निजात दिलाने के लिए,।।
इनका कहना है, प्रमोद सोनी वार्ड क्रमांक 8 निवासी रन्नौद, हम जब ज्यादा परेशान हो गए तब जाकर वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाली गई है, हमारे घर के आगे गंदा पानी जमा है, पानी की निकासी न होने के चलते बारिश में ओर दिक्कत आ रही है, स्कूल जाते समय हमारे व पड़ोस के बच्चे गिर जाते है ,।।
इनका कहना है, श्याम कुशवाह,पार्षद पति वार्ड क्रमांक 8, हमारे वार्ड में पानी निकासी समस्या को लेकर अध्यक्ष साहब व इंजीनियर से काफी बार बारिश से पहले बोल चुके है, की नाली बनबा दो , बारिश में हर रोज दिक्कत आती है, कम पैसे को काम होता तो हम अपने स्तर से करबा देते लेकिन काम लंबा है,हमसे जो मदद बनती है वह वार्ड की भलाई के लिए कर रहे है,।
कोई टिप्पणी नहीं