pub-7443694812611045 शातिर चोर ने बैंक के बहार रखी बाइक से हाथ किए साफ, सीसीटीवी में कैद, केस दर्ज....!! - Agnichakra

शातिर चोर ने बैंक के बहार रखी बाइक से हाथ किए साफ, सीसीटीवी में कैद, केस दर्ज....!!

 





रन्नौद - शिवपुरी ,। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के एसबीआई बैंक के बहार रखी हीरो कम्पनी की बाइक को अज्ञात चोर ने बाइक का लॉक चटका कर बाइक चुरा कर भाग गए हर , युवक जब बहार आया तो देखा कि बाइक अपने रखे स्थान पर मौजूद नही थी, तो युवक चिल्ला चोट करने लगा, बैंक के अंदर पहुच कर बैंक के कर्मचारियों से मदद की गुहार लगाई , तभी पीड़ित की चिल्ला चोट देख एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक के के जड़िया बैंक ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो शातिर चोर बाइक ले जाते देखा गया है , पीड़ित देवीसिंह लोधी पुत्र शिशुपाल लोधी ने पुलिस में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है,।।
 



प्राप्त जानकारी के अनुसार -  रन्नौद में स्थित एसबीआई बैंक के बहार रखी बाइक क्रमांक एमपी 33 एम क्यू 7726 पर शातिर चोर ने अपने हाथ साफ करते हुए बाइक चुरा ले गया, पीड़ित युवक खरेह गांव से रन्नौद के एसबीआई बैंक में कुछ काम से आया था, चंद मिनटों के लिए बाइक रख बैंक के अंदर गया जब बहार आया तो पाया कि बाइक बैंक के आगे से गायब हो गई , पीड़ित युवक ने पुलिस में आवेदन देकर कार्यवाई कर मदद की गुहार लगाई है, आवेदन प्राप्त कर पुलिस बैंक पहुची जहाँ बैंक में लगे कैमरे चेक किये तो वह शातिर चोर बाइक चुराते साफ दिखाई दिया, बैंक के अंदर के कैमरों की फोटेज देखी गई तो आरोपी का फेस किलियर हुआ वह बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले वह बैंक के अंदर घूमता दिखाई दिया मानो वह ओर भी बारदात को अंजाम देने आया हो, रन्नौद पुलिस ने कार्यवाई कर जांच शुरू कर दी है।।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.