pub-7443694812611045 लुकवासा के भाटी गांव में दिव्यांग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले बाबा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरा ओबीसी महासभा, जमकर किया प्रदर्शन।। - Agnichakra

लुकवासा के भाटी गांव में दिव्यांग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले बाबा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरा ओबीसी महासभा, जमकर किया प्रदर्शन।।

 




अगले 7 दिन के भीतर बाबा की गिरफ्तारी हो,  मांग पूरी न होने पर सीएम हाउस के घेराव का दिया अल्टीमेट,।।



शिवपुरी@ जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लुकवासा के भाटी गांव में एक 19 साल की दिव्यांग बालिका के साथ मंदिर के महंत द्वारा मंदिर परिसर में किए गए दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था जिसे लुकवासा पुलिस ने कार्यवाई कर महज दबा दिया गया था, लेकिन आज ओबीसी महासभा ने  पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर को ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया है जल्द आगे अग्रिम कार्यवाई की चेतावनी भी दी है,।।



बता दे कि 18 जुलाई को आरोपी महंत के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन बलात्कारी महंत अब भी पुलिस की पकड़ से दूर कोसो दूर है। इस मामले को लेकर आज शिवपुरी में ओबीसी महासभा ने रैली निकालकर एसपी ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर आरोपी बाबा की गिरफ्तारी और उसे फांसी की सजा देने की मांग की है,।।










जैसा कि विदित हो कि बीते 17 जुलाई को लुकवासा कस्बे से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भाटी गांव के मंदिर के महंत भाटी सरकार उर्फ रामकिशोर दास उर्फ बृजेश शर्मा के खिलाफ भाटी गांव की रहने वाली एक दिव्यांग 19 साल की किशोरी ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया है।




ग्राम भाटी निवासी एक 19 साल की दिव्यांग युवती ने अपने माता-पिता के साथ लुकवासा पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई कि वह नवंबर-दिसंबर 2023 में भाटी सरकार पर सुबह 7 बजे पूजा-अर्चना करने गई थी। उसी समय मंदिर पर महंत रामकिशोर दास उर्फ बृजेश शर्मा (48) ने उसे पकड़ लिया और कमरे के अंदर ले जाकर बलात्कार कर दिया।।




पीड़िता ने बताया था कि महंत ने मुझे धमकी दी कि अगर इस मामले में किसी को कुछ बताया तो तुम्हारे पिता को जान से मार दूंगा। जिसके चलते युवती ने किसी को कुछ नहीं बताया।




लेकिन कुछ दिन पहले युवती के पेट में तेज दर्द हुआ तो परिजन उसे अशोकनगर इलाज कराने ले गए थे जहां जांच में पता चला कि वह 8 माह की गर्भवती है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी महंत पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है।




कई महिलाओं का शोषण किया है,ओबीसी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव ओबीसी महासभा के मध्य प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि यह गंभीर अपराध है और लगभग 12 दिन तक बलात्कारी बाबा पकड़ा नहीं गया है,यह शिवपुरी पुलिस की लापरवाही है। यादव ने दावा किया कि बाबा पिछले लॉकडाउन से भाटी गांव में है उसने इस पीड़िता के अलावा और कई महिलाओं का शोषण किया है,लेकिन वह लोकलाज के कारण बाहर नहीं आ रही है।।





शिवपुरी जिले के सभी बाबाओं की जांच हो - समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मनोज यादव ने कहा कि बाबा ऐसा कृत्य किया है जिसे शब्दों में कहना असहनीय है,बाबा पिछले 5 साल से महंत बनकर रह रहा है पुलिस का कहना है कि बाबा के सब आईडी फर्जी निकले है,यह शिवपुरी पुलिस का फेलियर है। में धर्म विरोधी नहीं हूं लेकिन शिवपुरी जिले की सभी बाबाओं की जांच होनी चाहिए पता है कि कितने बाबा साधु के भेष में शैतान है प्रशासन से हमारी मांग है कि बाबा 7 दिन में गिरफ्तार होने चाहिए नहीं तो हम शिवपुरी की सड़कों से लेकर दिल्ली के संसद का घेराव करेगें। मप्र में भाजपा की सरकार है और वह लाडली बेटी ओर लाडली बहनों के नाम पर बस वोट लेना चाहती है और उनकी सुरक्षा नही करने में फेल हे। 






इस ज्ञापन को ओबीसी महासभा के बैनर तले सौंपा गया था,इस ज्ञापन के कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ डॉक्टर मनोज यादव सहित समाजवादी के कार्यकर्ता ओबीसी महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव और भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.