आवारा मवेशियों ने , किसानों व आम जन की जान करी मुसीबत में, जिम्मेदार का इस ओर ध्यान नहीं,।।
पॉइंट नम्बर 1 - देर रात्रि रोड़ पर, आवारा मवेशियों का जमाबड़ा लगा रहता है , हर रोज हो रहे हादसे पर कब जागेगा जिम्मेदार महकमा , ।।
पॉइंट नम्बर 2 - पिछोर व देहरदा मार्ग पर 500 से अधिक आवारा मवेशियों से जन जीवन अस्त व्यस्त बड़े हादसे का कर रहे इन्तेजार जिम्मेदार महकमा , ।।
पॉइंट नम्बर 3 - नगर परिषद रन्नौद के ढेकुआ, व रन्नौद बस स्टेंड बड़ी मशक्कत में निकलते है बाहन व आम जन इसके बाबजूद भी जिम्मेदार गहरी नींद में ,।
पॉइंट नम्बर 4 - आम जन व बाहन चालको ने , आवारा मवेशियों के मालिकों को चिह्नित कर कार्यवाई की अपील अब देखना यह होगा जिम्मेदार क्या एक्शन लेते है इन मवेशियों व मवेशियों के मालिक के प्रति ।।
मोहम्माद फ़रहान काजी रन्नौद / शिवपुरी,। मध्यप्रदेश सरकार गोवंश की चिंता में हर समय लगी रहती है , लाखो करोड़ो रुपये खर्च कर हर क्षेत्रो में गो शाला का निर्माण कराया जा रहा ,लेकिन जिम्मेदार है की अपनी मन बुद्धि के कारण गोवंश को रोड़ पर घूमने मजबूर कर खुला छोड़ रखा है,रोड पर गोवंश को अपनी जान गवानी पड़ रही है, दूसरे ओर वही गोवंश ग्रामीण क्षेत्र में किसानों की फसलों को नष्ट करने में लगी है, ताजा तस्वीर रन्नौद नगर की प्रमुख सड़को पर देखी जा रही है जहां आवारा मवेशियों का झुंड रोड पर जमा हुए है, जिसके कारण आम जन व बाहन चालको को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसके बाबजूद जिम्मेदार अनदेखी कर गोवंश को रोड पर जान गवाने छोड़ रखा है , इतना ही नहीं आम जन की जान भी मुसीवत में बनी बैठी है,,।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोलारस विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हर जगह जगह गोवंश की सुरक्षा के लिए गो शाला का निर्माण कराया गया है, जिससे आस पास के आवारा मवेशियों के झुंड को उक्त गो शालाओ में छोड़ रखा है, अब बारिश का सीजन है कई गयो ने दूध देना बंद कर दिया होगा इसी के चलते रोड पर गोवंश की सँख्या हद से ज्यादा नजर आने लगी है,रन्नोद नगर में गो शाला न होने के चलते इस समय किसानों को आवारा मवेशियों के झुंड बहुत ज्यादा ही परेशान कर रहे है, खेतो में करने के बाद नगर की प्रमुख रोडो पर जाकर बैठ रही है जिससे रोड पर जाम भी लग रहा है तेज रफ्तार बाहन की टक्करों से गोवंश की मौत भी प्रतिदिन बढ़ रही हे, नगर के लोगो ने इस विकराल रूपी समस्या से निजात दिलाने अपील की गई है, खास कर किसानों ने हाथ जोड़ कर शासन व जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया है इन गोवंश का पुख्ता इंतेजाम कर गोवंश की जान बचाने प्रयास करे , साथ ही गोवंश की चिन्हित कर मालिको पर कड़ी हिदायत के नोटिस जारी हो अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाई का एलान हो,।।
इनका कहना है, मयूर व्हाने सीएमओ नगर परिषद रन्नौद,। नगर परिषद रन्नौद के अंतर्गत जहाँ जहाँ आवारा मवेशियों का झुंड नजर आ रहा है हम पकड़ कर गो शाला में भिजबा रहे है, साथ ही कुछ दिनों में आवारा मवेशियों के मालिकों की पहचान कर नोटिस की कार्यवाई करेंगे, नहीं माने तो आगे सख्त कार्यवाई भी करेंगे।।
कोई टिप्पणी नहीं