रन्नौद थाना परिसर के पीछे, पौधा रोपण के बहाने, दबंग नेता जी ने साइट से कर लिया अवैध कब्जा चारो ओर ,तरफेन्सिंग,। जिम्मेदार मोन,।
थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने द्वारा सीमांकन के लिए जिले की राजस्व टीम को लिखा पत्र, बची हुई जगह दिलाई जाय,।।
मोहम्माद फ़रहान काजी@रन्नौद , शिवपुरी -/ जिले के रन्नौद थाना परिसर के पीछे नगर परिषद रन्नौद से ठहराव प्रस्ताव लगा कर बाउंड्री करने की कवायद पूर्ण हुई लेकिन इसी बीच, थाना परिसर के निचले हिस्से में बेशकीमती शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे की नीयत से गांव के दबंग नेता जी ने अलग से खाली पड़े प्लाट हथियाने के चलते मुद्दी गाड़ कर चारो ओर तरपफेंसिग कर दी जिससे शासन की बेशकीमती जमीन का नुकसान हुआ साथ ही प्लॉट बिक्री होने के संकेत है,।।
जानकारी के अनुसार , रन्नौद नगर में थाना परिसर पीछे खाली पड़ी शासकीय जमीन पर थाना प्रभारी के प्रतिवेदन पर नगर परिषद ने चारों ओर बाउंड्री करा दी जिससे परिसर व परिसर में रखी सामग्री पूर्ण रूप से सुरक्षित रहे, वही थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि थाना परिसर के पीछे की जमीन काफी समय से खाली पड़ी थी सीमांकन कराने के बाद तरफेन्सिंग से चारो ओर बाउंड्री करा दी है वही शेष जमीन को फिर से सीमांकन कराने जिले में पत्र लिख दिया है एवं आने वाले दिनों में कलेक्टर रावेंद्र कुमार चौधरी व पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ जी से पौधा रोपण कराएंगे और लोगो को शपथ दिलाएंगे की पेड़ पौधा कितना जरूरी है,।।
पाठको को ज्ञात करा दे कि थाना परिसर को आवंटन हुई जगह पर नगर परिषद ने बॉउंड्री करा कर जगह शॉप दी है जबकि थाना प्रभारी ने जगह शेष रहने का हवाला दिया है ,।
इसी के चलते दबंगो ने खाली पड़े प्लाट पर अवैध कब्जा करते हुए उक्त जगह पर मुद्दी गाड़ कर तरफेन्सिंग करा दी जिसके चलते नगर में विरोध तेजी से शुरू हुआ है लोग बोले कि दबंगो को शासन फुल सहयोग देती है तभी तो कब्ज आसानी से हो जाता है साथ ही अन्य गरीब ब्यक्ति कब्जा करे तो फौरन नोटिस की कार्यवाई कर जगह मुक्त कराने अमला पहुच जाता है बाकी आगे देखना यह होगा जिम्मेदार क्या एक्शन लेते है क्या दबंग नेता जी के कब्जे से जमीन मुक्त होगी या फिर उक्त जगह पर प्लॉट काटे जाएंगे देखना बक़ाई दिलचस्व होगा,। , ।
इनका कहना है
अरविंद सिंह चौहान थाना प्रभारी रन्नौद , हमे जितनी जगह बताई गई थी सायद वह पर्याप्त जगह नही मिली है हमने जिले में द्वारा सीमांकन कराने पत्र लिखा हे बाक़ी बारिश शुरू हो गई है हमे जल्द ही पौधा रोपण भी कराना है, कोई अवैध कब्जा कर रहा है तो , राजस्व विभाग को कब्जा मुक्त कराना चाहिए जिससे विवाद शांत हो,।।
इनका कहना है अशोक कुमार राजपूत प्रभारी तहसीलदार रन्नौद,।। आपके द्वारा मामला बताया है हम जांच करा लेते है शासकीय जमीन पर कोई भी कब्जा कैसे कर लेगा अगर कब्जा किया है तो उसकी सामग्री जप्त कर कब्जा हटा देंगे,।।
कोई टिप्पणी नहीं