बारिश से जगह जगह भर गया पानी, निकासी की जगह ही नहीं, मच्छर पनप रहे, जिम्मेदार बेसुध
नगरीय प्रशासन व पार्षद का इस ओर कोई ध्यान नहीं,।।
मोहम्माद फ़रहान काजी@रन्नौद, - शिवपुरी -/ जिले की नगर परिषद रन्नौद के वार्ड क्रमांक 11 में नगरीय प्रशासन व पार्षद ने इन दिनों आम जन को परेशान होने छोड़ दिया है जिस पर न तो नगरीय प्रशासन ध्यान दे रहा है न ही बार्ड 11 के पार्षद, आपको बता दे कि 4 जून के बाद से आदर्श आचार सहिंता भी हट चुकी है , जिससे पार्षद व जिम्मेदार अधिकारीगढ़ टाला मटोली भी नहीं कर सकते है बाबजूद कोई सुध लेने को तैयार नहीं,।।
जानकारी के अनुसार , नगर परिषद रन्नौद के बार्ड क्रमांक 11 में इनदिनों आम जन वार्ड में पानी की निकासी न होने एवं मुख्य रोड पर जल भराव से ज्यादा ही परेशान नजर आ रहे है, जहाँ लोगो का पैदल चलना व बाइक से निकलना हद से ज्यादा कष्ट झेलना पड़ रहा है, वार्ड 11 के मुख्य द्वार पर घुटने घुटने पानी भरा है, जिसके कारण जमकर मच्छर पनप रहे है और लोगो को भयंकर बीमारी का खतरा सर पर मंडरा रहा है, अब ऐसे में पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार रजक से बोला गया तो उनका जाबाब था कि वह काफी समय से समस्या है पानी ज्यादा बर्ष जाने के कारण निकासी नहीं हो पाती है, जल्द ही इस समस्या का समाधान नगर परिषद अध्यक्ष व सीएमओ को अवगत करा कर ठहराव प्रस्ताव डाल कर इंतेजाम करेंगे जब तक कुछ और हल करते है कि पानी न भरे ओर जनता को निकलने में आसानी हो , हम नहीं चाहते है की हमारे वार्ड में गंदा पानी जमा हो जिससे मच्छर पनपे ओर आम जन बीमारी का शिकार हो।।
वही उक्त गंदे पानी के बीच से गुजर रहे रूपेश जैन निवासी रन्नौद, ने मीडिया टीम से बात करते हुई बताया कि देखो हम किस तरह गाड़ी से पैर ऊपर करके निकल रहे है इस बीच मे कही कीचड़ जमा होने से गाड़ी फिसल जाए तो हमारी तो कम्मर ही फेक्चर हो जाय, समय पर मुख्य मार्ग पानी की गंदगी साफ हो , साथ ही जल्द से जल्द पानी निकासी के लिए जिम्मेदार पार्षद व नगर परिषद के लोग ठोस कदम उठाए जिससे आम जन को परेशान न होना पड़े।।
इनका कहना है, मयूर व्हाने सीएमओ नगर परिषद रन्नौद,। आपके द्वारा वार्ड क्रमांक 11 में मुख्य रोड पर पानी भराव होने की जानकारी दी है हम दिखबा लेते है साथ ही साफ सफाई कहा नहीं हो रही है वह भी जांच कराते है।।
कोई टिप्पणी नहीं