pub-7443694812611045 कृत्य,। MP में मंदिर के, पुजारी ने दिव्यांग बालिका को बनाया हवस का शिकार , ठहरा गर्भ ,। - Agnichakra

कृत्य,। MP में मंदिर के, पुजारी ने दिव्यांग बालिका को बनाया हवस का शिकार , ठहरा गर्भ ,।







परिजन बने अंजान, डॉक्टर बोले बालिका 8 महीने से गर्भवती है,,।।

जिस बाबा पर आरोप लगे वह बलात्कारी बाबा पिछले एक महीने से फरार है,।।


शिवपुरी। जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा चौकी अंतर्गत एक मंदिर में दर्शन करने गई 19 बर्षीय युवती के साथ मंदिर के पुजारी ने दुष्कर्म की बारदात ​को अंजाम दे दिया। मामला लुकवासा के भाटी गांव का है जहां एक युवती ने भाटी सरकार बाले बाबा पर रेप की शिकायत दर्ज कराते हुए । युवती ने आरोप लगाया है कि बाबा ने उसके साथ 9 माह पहले बलात्कार किया उसके चलते युवती गर्भवती हो गई। जब परिजनों ने उसे अशोकनगर अस्पताल में दिखाया तो वह 8 माह की गर्भवती निकली। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।।





जानकारी के अनुसार बीते रोज भाटी गांव की एक 19 बर्षीय युवती के पेट मे दर्द हुआ। परिजन तत्काल अशोकनगर अस्पताल लेकर पहुँचे। जहां जब डॉक्टरों ने युवती की जांच की तो सामने आया कि युवती 8 माह की गर्भवती है। जब यह बात परिजनों को पता चली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।




जब युवती से गर्भ के बारे में पूछा तो युवती ने बताया कि लगभग नम्बर ओर दिसम्बर माह में वह मंदिर में दर्शन करने गई थी मंदिर का बाबा रामकिशोर दास उर्फ बृजेश शर्मा ने उसे पकड़ लिया ओर उसे अपने साथ मंदिर के पीछे कमरे में ले गया। जहां आरोपी ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। उसके बाद इस घटना को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे दी। जिसके चलते युवती डर गई और यह घटना किसी को नही बताई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।








कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.