विजली कटौती समस्या से जूझ रहे लोग , पार्षद मोना कुशवाह का विजली ऑफिस में शक्ति प्रदर्शन,।
जेई राजीव रंजन तिवारी बोले, उक्त डीपी पर 2 लाख 26हजार 61 रुपये बकाया है।
पार्षद मोना कुशवाह का जनता के प्रति लगाव बेहद चर्चा का बिषय बना हुआ है, ।।
सोशल मीडिया पर लोग अन्य पार्षद व जनप्रतिनिधियों की जमकर कर रहे निंदा,,,,।।
किसी भी जनप्रतिनिधियों ने आज तक नही ली विधुत वितरण केंद्र रन्नौद की सुध
आउट सोर्स कर्मचारियों के भरोसे चल रही विधुत सेवा जिम्मेदार आला अफसर का नहीं कोई ध्यान,।
रन्नौद - शिवपुरी ,। जिले की नगर परिषद रन्नौद के वार्ड क्रमांक 8 में लगातार बिजली की कटौती से परेशान होकर शनिवार को वार्ड 8 की महिला पार्षद मोना कुशवाह ने बिजली कार्यालय का घेराव कर शक्ति प्रदर्शन किया और विजली ऑफिस में बैठे अधिकारी व कर्मचारियों को खूब खरीखोटी सुनाते हुए कहा कि आप हर पांच मिनट में लाइट काट रहे हो, क्या हम बिल नहीं दे रहे। उनका कहना था कि अगर अंधेरे में बच्चों को कुछ हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा।
महिला पार्षद और वार्डवासियों के आक्रोश को देखते हुए जेई राजीव रंजन तिवारी ने पहले तो शांति के साथ पार्षद व वार्ड के लोगो की बात सुनी जिसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा के चलते बिजली चालू करने दो घंटे का समय मांगा और कहा कि हम बिजली की गारंटी ले सकते हैं बच्चों की नहीं। इसके कुछ देर बाद फिर कह दिया कि ट्रांसफार्मर पर सवा दो लाख रुपये का बकाया है, जब तक बकाया की दस प्रतिशत राशि जमा नहीं होगी तब तक नया ट्रांसफार्मर नहीं बदलेगा। इसके बाद कार्यालय पर हंगामा कर रहे लोग वहां से वापिस लौट गए।
पार्षद फिर बोली कि आप नगर को शहर बना रहे हो या फिर गांव वार्ड की महिलाओं के साथ बिजली ऑफिस का घेराव करने पहुंची वार्ड क्रमांक 8 की महिला पार्षद मोना कुशवाह का कहना था कि सरकार ने रन्नौद पंचायत को नगर परिषद में परिवर्तित कर यहां शहरीकरण करने का बीड़ा उठाया है, परंतु आप इसे किस दिशा में ले जा रहे हो ,। आप इसका शहरी करण कर रहे हो या फिर ग्रामीणीकरण। हर पांच मिनट पर लाइट जा रही है। क्या यह घूंघट वाली महिलाएं लाइट के कारण नल न आने पर पानी भरने के लिए घरों से बाहर जाएंगी?
बॉक्स -/ पार्षद मोना कुशवाह के घर का भी विजली विल वकाया जेई तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बिजली कटौती नहीं की जा रही है। कल रात से पिछोर पैट्रोल पंप के पास वाला 25 केबी का ट्रांसफार्मर फेल हो गया है। इस कारण से बिजली नहीं आ रही है। उक्त ट्रांसफार्मर पर 2 लाख 26 हजार 61 रुपये का बिल बकाया है। इस बिल में स्वयं पार्षद के घर का बिल लक्ष्मण सिंह के नाम पर 7 हजार 186 रुपये का बकाया है। पार्षद ने शनिवार शाम तक खुद के घर की रसीद कटवा करवा बिल जमा करने का आश्वासन दे दिया है। शेष लोगों से भी बिल जमा करवाने के लिए बोलने की बात कही है। जेई के अनुसार जब तक पैसा जमा नहीं होगा तब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदलेगा।
लोगों का आरोप था कि लोग अगर बिजली कर्मचारियों को फोन भी लगाते हैं तो बिजली कर्मचारी उठाते तक नहीं हैं। महिला पार्षद ने जेई को यहां तक कहा कि अगर आप कहो तो हम ग्वालियर जाकर प्रद्युम्न सिंह तोमर को एक बढ़िया सा लेटर पेड दे आते हैं
कोई टिप्पणी नहीं