शासकीय प्राथमिक विद्यालय सेसई, के छात्र,छात्रा की, जान मुसबीत में, जिम्मेदार हादसे का कर रहे इन्तेजार।।
स्कूल प्रबंधक ने कई बार मौखिक सूचना दी, पत्रचार भी किए, लेकिन सब गहरी नींद में,??
स्कूली छात्र छात्रा के परिजन ,बोले स्कूल की तीन बिल्डिंग है, तीनो की छत गिरने को तैयार, कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं,।।
मोहम्माद फ़रहान क़ाज़ी रन्नौद, शिवपुरी - जिले के विकासखंड बदरवास के संकुल केंद्र रन्नौद के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक विद्यालय सेसई, स्कूल में इनदिनों स्कूली छात्र छात्रा की जान मुसीबत के डेंजर में आ गई है जहां बच्चे अपनी शिक्षा का अध्यन करते है वहा की स्कूल की तीनों बिल्डिंग जर्जर, हालत में है , जिसमे से दो स्कूल की छत में झोल आने के करण, जगह जगह छत का सरिया बहार आ गया है, जिसके चलते छात्र छात्रा के परिजनों ने आपत्ति जताते हुए , विरोध शुरू कर दिया है,।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रन्नौद से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय सेसई स्कूल की छत इन दिनों छात्र छात्राओं के परिजनों को गिरने का डर सता रही है, यहां बता दे कि, उक्त स्कूल में करीब 97 बच्चे एडमिशन लेकर शिक्षा प्राप्त करने जाते हैं , इन बच्चो के भविष्य से जिम्मेदार अधिकारी गढ़ खिलबाड़ करते नजर आ रहे, कोई सुध लेने को तैयार नहीं है जिसके चलते अब परिजनों ने मीडिया से बच्चो की जान बचाने गुहार लगाई है, बच्चो के परिजन, आक्रोशित अंदाज में आते हुए बताया है कि हम कई बार शिक्षा विभाग व जनप्रतिनिधियों एवं नगर परिषद के जिम्मेदारों को बता चुके है कि बच्चो का भविष्य खतरे में है स्कूल की छत का सरिया सड़ने लगा है ,स्कूल की दो बिल्डिंग जर्जर है झोल आने के करण किसी भी बक्त बच्चो पर आफत बन कर भरभरा कर गिर सकती है छत जिस पर किसी का ध्यान नहीं है , अब देखने वाली बात यह होगी कि , जिम्मेदार हादसे से पहले स्कूल की छत व बच्चो की सुध लेंगे या फिर घटना के बाद गहरी नींद से बाहर आएंगे।।
यहा बताना अतिसयुक्ति होगा कि, कुछ माह पूर्व रन्नौद संकुल केंद्र अंतर्गत ख़रीला गांव के शासकीय स्कूल की किचिन की छत भरभरा कर गिर गई थी , गनीमत रही कि, उस घटना से कुछ समय पूर्व ही स्कूल के बच्चो की छुट्टी कर दी गई थी बरना जिम्मेदारों को मामला संभालते संभालते थक जा लेकिन मामला शांत न होता,।
अब देखने वाली बात यह होगी कि जिम्मेदारों द्वारा क्या एक्शन बच्चो की जान बचाने लिया जायेगा या घटना घटित होने तक इन्तेजार में बैठेगा शिक्षा विभाग महकमा, ।।
इनका कहना है, पंकज सोनी संकुल केंद्र प्रभारी रन्नौद, मामला हमारे संज्ञान में है, बीआरसी साहब से भी इस बारे में चर्चा हुई थी, स्कूल की बिल्डिंग दिखबा लेते हैं,।।
इनका कहना है,। आनंद कुशवाह छात्र के पिता निवासी सेसई, सेसई स्कूल की छत का सरिया सड़ कर झड़ने लगा है, बच्चो की कोई सुध नही ले रहा है, हादसा होगा तब सुनवाई होगी,
इनका कहना है, कमालउद्दीन छात्रा के पिता, हमने नगर परिषद अध्यक्ष व शिक्षा विभाग के सभी लोगो को बता दिया है , अगर हमारे बच्चो पर स्कूल की छत भरभरा कर गिरती है तब कौन जिम्मेदारी लेगा
कोई टिप्पणी नहीं