बिजली चोरी रोकने, बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध ट्रांसफार्मर जप्त,।।
नम्बर 1 - जेई राजीव तिवारी बोले ,क्षेत्र भर में यह कार्यवाई जारी रहेगी,।
नम्बर - 2 जेई बोले कार्यवाई से बचने, नियम का करे पालन, नहीं तो बक्सा नहीं जाएगा,।
नम्बर - 3 सहायक राजस्व अधिकारी सादिक बोले, वार्ड क्रमांक 8 के लोग यह कार्यवाई को अन्यथा न ले , विधुत चोरी रोकने, अभियान के तहत हुई है कार्यवाई,।।
रन्नौद - शिवपुरी जिले की नगर परिषद रन्नौद के वार्ड क्रमांक 8 में बिजली विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रहे विधुत ट्रांसफार्मर को जप्त करने की बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया है , बता दे कि उक्त ट्रांसफार्मर से डेढ़ दर्जन से अधिक घरों में अवैध रूप से बिजली सप्लाई की जा रही थी।
पाठको को यह ज्ञात करा दे कि शनिवार की दोपहर में वार्ड क्रमांक 8 की भाजपा पार्षद मोना कुशवाह ने वार्ड की महिलाओं के साथ मिलकर बिजली दफ्तर में बिजली कटौती से परेशान होकर हंगामा किया था। वहीं जेई राजीव तिवारी का कहना था कि वार्ड क्रमांक 8 के 23 परिवारों पर 2 लाख 26 हजार रुपए का बिल बकाया था। बकाया बिल का 10 प्रतिशत जमा होने के बाद ही ट्रांसफार्मर को बदला जाएगा और आज बिजली विभाग की टीम ने वार्ड क्रमांक 8 से अवैध बिजली के ट्रांसफार्मर को पकड़ा हैं,।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर रन्नौद के वार्ड क्रमांक 8 रामपुरा कुशवाह मोहल्ले में इलेवन केवी आबादी लाइन से अवैध रूप से 25 केवी का ट्रांसफार्मर चल रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही जांच पड़ताल करने बिजली विभाग की टीम जा पहुची जहाँ वार्ड वासियों से पूछताछ में पाया कि यह ट्रांसफार्मर अवैध है जिसे विजली कर्मचारियों की मदद से जप्त कर रन्नौद थाना पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया है एवं शिकायत पत्र देकर कर कार्यवाई की मांग की गई है ।।उक्त कार्यवाई में मौजूद, सहायक प्रवंधक राजीव रंजन तिवारी,सादिक खान सहायक राजस्व अधिकारी, एवं मीटर रीडर बलराम पाल दिग्विजय लोधी इमरान खान आदि टीम कार्यवाई में शामिल रहे,।
इनका कहना है -/ राजीव रंजन तिवारी जेई रन्नौद ने बताया कि आज सोमवार को वार्ड क्रमांक 8 के रामपुरा कॉलेज रोड़ पर एक खेत से 25 केवीए का बिजली का ट्रांसफार्मर जब्त किया गया हैं। उक्त ट्रांसफार्मर को चोरी छुपे आवादी लाइन से जोड़कर चलाया जा रहा था। ट्रांसफार्मर से कई घरों में बिना शासन शुल्क अदा किए बिजली सप्लाई पहुंचाई जा रही थी जो कि अब से ऐसा होने नही देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं