pub-7443694812611045 वार्ड क्रमांक 7 में अधूरी पड़ी सड़क के गड्ढे हादसे को दे रहे न्योता , परिषद के जिम्मेदार बेसुध,। - Agnichakra

वार्ड क्रमांक 7 में अधूरी पड़ी सड़क के गड्ढे हादसे को दे रहे न्योता , परिषद के जिम्मेदार बेसुध,।

 






पॉइंट नम्बर 1 - जहाँ विकास की जरूरत वहां पैसा खर्च करने बजट का रोना , ।।



पॉइंट नम्बर 2 - करोड़ो रूपये की मशीनरी खरीद ली, रखी रखी जंग खा रही है, ।



बॉक्स - : कचड़ा डंप में लाखों रुपये खर्च किए गए ,उपयोग से पहले जगह निकली राजस्व विभाग की, टीचिंग भवन तोड़ तहसील भवन बनना शुरू,।




मोहम्मद फ़रहान काज़ी रन्नौद, - शिवपुरी , रन्नौद नगर परिषद में चारो ओर चौमुखी विकास हो रहा है दूसरी ओर वार्ड क्रमांक 7 में अधूरी पड़ी सड़क हादसे को हर रोज न्यौता दे रही है जिसका नगर परिषद के जिम्मेदारों ने आज तक हल नही निकाला है, जिससे वार्डवासी नाराज नजर आने लगे है, इन दिनों बारिश में अधूरी रोड में पानी भर रहा है तो राहगीरो का निकलना बहुत कष्ट दायक हो गया है , बता दे कि उक्त अधूरी पड़ी रोड को पूरा करने पार्षद प्रतिनिधि कौशल शर्मा व विपिन शर्मा ने कई दफा नगर परिषद रन्नौद के सीएमओ महोदय को लिखित पत्र देकर ,भगवान शंकर जी के मार्ग स्थल से लेकर संस्कार पब्लिक स्कूल तक अधूरी पड़ी हैं रोड़ पर बार बार ध्यान आकर्षित कराया लेकिन हाल जस के तस है,।।



वही आम जन को गंदे पानी से निजात दिलाने पार्षद व अध्यक्ष के ताल मेल से जेसीवी की मदद से टेम्परेली पानी निकासी के लिए पाइप डाल दिया गया जिससे तेज बारिश के भराव से राहत मिल सके एवं मच्छर वार्ड के लोगो के लिए घातक साबित न हो,।।




पाठको को ज्ञात करा दे कि नगर परिषद ने तकरीबन 8 महीने पहले विज्ञप्ति जारी कर टेंडर लगवाए गए थे, जिसके कुछ माह बाद टेंडर ओपन हुआ उसके बाद ठेकेदार ने तय दूरी अनुसार काम किया तो बजट में जगह कम पड़ी जिसके कारण ठेकेदार आधी अधूरी रोड डाल नो दो ग्यारह हो गया और अब परेशानी का सबब वार्डवासियों को झेलना पड़ रहा है, ।




जब इस मामले में ठेकेदार से बात की गई थी तो उक्त निर्माण कार्य ठेकेदार का साफ कहना था कि हमे जितना काम मिला वह पूर्ण कर दिया , बाकी नगर परिषद द्वारा काम देगी तो करेंगे बाकी हम अपनी जेब से काम तो नहीं करा सकते है,।



इनका कहना है , पार्षद पुष्पा शर्मा के पुत्र कौशल शर्मा का कहना है, हमारे वार्ड में अधूरी पड़ी रोड को पूरी करने कई बार पत्र दे चुके कोई सुनवाई नही है, आज तक टेंडर नहीं लगाया है, उक्त अधूरी पड़ी रोड ऐतिहासिक स्थल खोखई मठ , जैन मंदिर, जीएमजी स्कूल, हाई स्कूल ,आदि मार्ग को जोड़ती है उक्त रोड़ जो कि अब अपने आप मे आंसू बहा रही है।



इनका कहना है , मयूर व्हाने नपा सीएमओ रन्नौद, जो अधूरी पड़ी रोड़ की आप बात कर रहे है, उसकी टीएस के लिए आगे भेज दिया है, टेंडर लगते ही बारिश बाद काम कराया जावेगा,।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.