दुःखद हादसा - महुआ, मुहासा रोड पर अनियंत्रित होकर बस पलटी , आधा दर्जन यात्री घायल , दो यात्री गम्भीर, जिला अस्पताल रेफर,।।
पुलिस मामले की जांच में जुटी,।
यादव बस सर्विस में करीब 25 से अधिक यात्री सवार थे, घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हुआ,।।
छोटे मार्गो से निकलने वाली बसों की आज तक नहीं ली सुध जांच में हो सकता है बड़ा खुलासा,।।
मोहम्माद फ़रहान काजी रन्नौद , - शिवपुरी , जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महुआ मुहासा में यादव सर्विस बस अनियंत्रित होकर पलट गई है जिसमे, करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए है वही दो यात्री गम्भीर रूप से घायल हुए है ,बता दे कि यादव बस अशोकनगर से चल कर ईशागढ ,कदवाया, महुआ ,मुहासा तेराही होते हुए रन्नौद आ रही थी तभी बस महुआ नर्सरी के समीप अनियंत्रित होकर पलटी खा गई जिससे यात्रा कर रहे यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए, जब बस पलटी तो चीख पुकार शुरू हो गई, मौके पर पहुची पुलिस ने गांव वालों की मदद से घायलों को बस से बहार निकाला, जिसके बाद प्राथमिक उपचार के लिए खनियाधाना व रन्नौद रेफर किया गया, बाद में सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया,।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रन्नौद से महज 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित, महुआ ,मुहासा मार्ग पर तेज रफ़्तार बस क्रमांक MP 06 P 1017 अशोकनगर से चल कर रन्नौद की ओर आ रही थी तभी बस की अचानक स्पीड तेज हो गई और मोड़ पर अनियंत्रित होकर बस पलट गई जिस बस का हादसा हुआ है उसी बस में करीब 25 यात्री सवार थे, हादसे में 5 यात्री घायल हो गए है वही दो यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए ,।। पुलिस ने पंचनामा बना कर घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया घायलो में मौजूद,।। गम्भीर घायल मुरली सिंह यादव पुत्र कमल सिंह यादव उम्र 55 साल निवासी सिमलार थाना मायापुर, - सुखली पुत्र बाबू राम आदिवासी उम्र 25 साल निवासी देवरा थाना मायापुर , जशोदा पत्नी मदन आदिवासी 26 साल निवासी बर्बटपूरा थाना मायापुर,मुन्नी पत्नी लक्ष्मण कुशवाह, उम्र 60 साल निवासी ढेरपोर थाना रन्नौद, पार्वती पत्नी खैरा आदिवासी उम्र 60 साल निवासी घिलोंदरा थाना मायापुर आदि लोग घायल हुए है जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है ,।।
कोई टिप्पणी नहीं