pub-7443694812611045 उदासीनता :- पांच दिन बीतने के बाद प्रशासन नहीं हुआ अलर्ट , राज्य शासन अधिकारी का आदेश हवा हवाई,। - Agnichakra

उदासीनता :- पांच दिन बीतने के बाद प्रशासन नहीं हुआ अलर्ट , राज्य शासन अधिकारी का आदेश हवा हवाई,।

 




मोहम्माद फ़रहान काजी रन्नौद - शिवपुरी ,  मध्यप्रदेश शासन से 16 अगस्त को जारी हुए आदेश को प्रशासन ने आज दिनांक तक नहीं लिया संज्ञान में, रोड पर जमा हुए गोवंश को पकड़ कर गो शाला में छोड़ने समिति का गठन हुए पांच दिन बीत गए है जिम्मेदार महकमे के कान में जुन्ह तक नहीं रेंगी है, आपको ज्ञात हो कि रोड पर गोवंश हादसे का हर रोज शिकार हो रही है इसी क्रम में अग्निचक्र न्यूज में खबर प्रमुखता से प्रकाशन की थी , जिसे लेकर प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने मामला संज्ञान में लिया था, जिसके चलते 16 अगस्त को आदेश जारी हुआ उसमे उल्लेख किया गया की हर रोज गोवंश की रोड पर मृत्यु हो रही है, समिति गठन कर 15 दिवस में रोड़ से गायों को हटाने कि जिम्मेदारी आईएस अफसरों को दी गई है , लेकिन आलम यह कि पांच दिन बीतने के बाद भी जिम्मेदार की टोली नहीं जागी है,,,,,,।।





प्राप्त जानकारी के अनुसार , रोड़ पर हर रोज गोवंश की हादसे में मौत हो रही है, वही आम जन भी हादसे का शिकार हो रहे है इसी क्रम में अग्निचक्र न्यूज में रोड पर घूमते गोवंश दे रहे हादसे को न्यौता खबर प्रमुखता प्रकाशित की थी, जिसके चलते मध्यप्रदेश सरकार से 15 दिवस में रोड़ से गोवंश हो हटाने के निर्देश जारी कर समिति का गठन किया है था , जिसके बाद भी रन्नौद नगर परिषद ने आदेश को अमल में न लेते हुए रोड़ पर गोवंश को मरने छोड़ रखा है, अब गोर करने वाली बात यह होगी कि राज्य शासन से आदेश जारी हुए पांच दिन बीत गए जिसके बाद भी रोडो पर गोवंश जमा हुए है और हादसे को न्योता दे रहे है अब कब शासन के आदेश को दरकिनार किया जावेगा देखना दिलचस्व होगा



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.