pub-7443694812611045 बारदात, अस्पताल परिसर में खड़ी टवेरा कार में भड़की आग,। कार जल कर स्वाहा,।। - Agnichakra

बारदात, अस्पताल परिसर में खड़ी टवेरा कार में भड़की आग,। कार जल कर स्वाहा,।।

 





सरकारी अस्पताल परिसर को लोगो ने बनाया अपने अपने बाहन रखने का अड्डा,।



अस्पताल प्रबंधन बोले आज तक कोई घटना नहीं हुई, ।।



14 दिसम्बर 2022 को , रन्नौद तहसीलदार , नपा प्रशासन, एवं पुलिस प्रशासन को दिया पत्र नहीं लिया अमल में,।।



मोहम्माद फ़रहान काजी रन्नौद - शिवपुरी,। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद के अस्पताल परिसर में खड़ी टवेरा कार में आज सुबह लगभग 4 बजे अज्ञात बदमाशो ने आग लगा दी है जिससे कार पूरी तरह जल कर कंडम हालत में हो गई है ,।




प्राप्त जानकारी के अनुसार टवेरा गाड़ी के संचालक समकित जैन (उर्फ पिंकेश) निवासी रन्नौद ने बताया कि किसी आज्ञत व्यक्ति द्वारा कार में पेंट्रोल डालकर आग भड़का दी है।बता दे कि उक्त आगजनी घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है,।वही रन्नौद पुलिस ने फरियादी की फरियाद की सुनवाई करते हुए अज्ञात आरोपी गढ़ के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,अभी पड़ताल में आगजनी की घटना संदेह में नजर आ रही है, देखना यह होगा कि, घटना को किसी अज्ञात व्यक्ति ने अंजाम दिया है या  फिर कोई और बात है,।






पड़ोसियों ने नाम न प्रकाशन कराते हुए बताया है कि कई सालों से करीब एक दर्जन से अधिक बाहन अस्पताल परिसर में खड़े रहते है, आज तक किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नही हुई है ,।


वही अस्पताल प्रशासन ने बेफजूल के लोगो की गाड़ी रखने पर आपत्ति जताई जा चुकी है उसके बाद भी बाहन मालिक अपने अपने बाहन को अपनी सुरक्षित जगह पर बाहन रखने को तैयार नहीं , अस्पताल प्रशासन को बेबजह परेशान कर रखा है इन अबैध बाहन मालिको ने।,।।




इनका कहना है, अरविंद सिंह चौहान थाना प्रभारी रन्नौद,।। देर रात्रि अज्ञात लोगों ने , रन्नौद निवासी पिंकेश जैन की टवेरा गाड़ी में आग भड़का दी है ऐसा आवेदन आया था, अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वही अस्पताल प्रशासन ने भी गाड़ी रखने वालों पर नाराजगी जताई है, हम दिखबा लेते है ऐसी कोई बिना परमिशन गाड़ी पाई गई तो चलानी कार्यवाई करेंगे,।।।।





इनका कहना है , ।। अक्षय शर्मा मेडिकल ऑफिसर रन्नौद,। आज देर रात्रि टवेरा गाड़ी में आग लग थी, हमने कई बार बाहन मालिको को समझाइश दी लेकिन वह लोग नहीं मानते है, हमने पूर्व के थाना प्रभारियों को भी आवेदन दे चुके है एवं आज फिर से रन्नौद पुलिस को आवेदन देकर अस्पताल परिसर को सुरक्षित रखने पत्र लिख दिया है, साथ ही बाउंड्री न होने से दिक्कत सामने आ रही है कि लोग अपने बाहन व अन्य सामग्री रख देते है, चाहे जब लोग अस्पताल परिसर में घूमते है जिससे गोपनीयता भंग हो रही है साथ ही प्रसूता को भी परेशानी होती है,।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.