pub-7443694812611045 BIG...NEWS..कलयुगी बाप ने कम उम्र के बेटे की कर दी थी निर्मल हत्या,27 दिन बाद खुलासा, ।। - Agnichakra

BIG...NEWS..कलयुगी बाप ने कम उम्र के बेटे की कर दी थी निर्मल हत्या,27 दिन बाद खुलासा, ।।

 







पॉइंट नम्बर 1 -/ पुलिस ने कलयुगी बाप को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल की कार्यवाही की गई, ।।



पॉइंट नम्बर 2 - / आगे की जांच शुरू, ,।।


पॉइंट नम्बर 3 -/ महीना भर होने को जा रहा था, पिता ने अपरहण की जताई थी आपत्ती , गुत्थी सुलझने में खुद उलझे ओर राज पर से उठा पर्दा,।।


पॉइंट नम्बर 4 - / क्या कसूर था मासूम का, हत्या कर कुए में ठिकाने, एवं घटना दबाने , व अन्य पर संदेह, का मुख्य आरोपी निकला कलयुगी बाप,,,,।।





शिवपुरी । शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र के खोड चौकी सीमा में कुंए में एक 11 वर्षीय मासूम की लाश मिली थी। पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी थी ,पुलिस ने जांच में पाया कि मासूम का हत्यारा उसका पिता ही निकला है उसने अपने दमाद और भाई को फसाने के लिए सोते हुए बेटे को उठाकर घर से कुंए मे फेंक आया था।।





बता दे कि गणेश खेड़ा निवासी इस्कम लोधी उम्र 11 साल पुत्र हरी लोधी 15-16 सितंबर की रात अचानक लापता हो हो गया था। 16 सितंबर को पिता ने खोड़ चौकी में सूचना दी और बेटे के अगवा होने की बात कहकर अपने ही दामाद मजबूत लोधी व सगे भाई अरविंद लोधी पर संदेह जताया था। 17 सितंबर को बच्चे की कुएं से लाश बरामद हो गई थी जिसकी जांच जारी थी।।




पुलिस मामले में विवेचना कर रही थी। एक दिन बच्चे की मां पुलिस चौकी पहुंची और बेटे की मौत के लिए पिता को जिम्मेदार बताया। भाई की मौत के लिए बहन ने भी पिता के खिलाफ बयान दिए। दादी ने भी यही बात पुलिस को बताई। पुलिस ने बच्चे के पिता हरी लोधी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बेटे की हत्या करना स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पिता को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.