दुःखद हादसा :- दो बाइको की आमने सामने टक्कर से, महिला सहित दो युवक गम्भीर घायल,। उपचार जारी, दो जिला अस्पताल तो वही अन्य, ग्वालियर रेफर
गम्भीर घायलो को जिला अस्पताल ,रेफर के बाद ग्वालियर रेफर किया गया,।
रन्नौद - शिवपुरी - / जिले के रन्नौद थाना अंतर्गत माड़ा गणेश खेड़ा पर तेज रफ्तार दो बाइको में आमने सामने जोर की टक्कर हो गई जिसमें, एक महिला सहित दो युवक गम्भीर रूप से घायल हुए है वही चार साल का बच्चा मामूली घायल है, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद लाया गया ,प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलो को जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां से राजराम लोधी को ग्वालियर रेफर किया गया ।।
जानकारी के अनुसार, देर रात्रि 7 बजे माडा गणेश खेड़ा पर दो बाइको में आमने सामने जोर की टक्कर हो गई जिसमें तीन लोग गम्भीर घायल हुए है, राजाराम पुत्र भगवान लाल लोधी उम्र 50 साल,निवासी गणेश खेड़ा थाना रन्नौद वही,नीतू चिराड़ पत्नी द्वारका चिराड, उम्र 35 साल निवासी, पायल तोड़ी कस्बा थाना राजस्थान एवं द्वारका चिराड़ पुत्र परसादी चिराड़ उम्र 38 ,निवासी पायल तोड़ी, कस्बा थाना राजस्थान, गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया, रन्नौद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,।।
बता दे कि , बाइक सवार, द्वारका चिराड़ पुत्र परसादी चिराड़ उम्र 38 ,निवासी पायल तोड़ी, कस्बा थाना राजस्थान, अपने घर से पत्नी एवं चार बर्षीय पुत्र के साथ रन्नौद ससुराल आ रहा था , तभी माडा गणेश खेड़ा राजाराम पुत्र भगवान लाल लोधी उम्र 50 साल,निवासी गणेश खेड़ा थाना रन्नौद ने टक्कर कर दी जिससे गम्भीर घायल है,।
कोई टिप्पणी नहीं