दुःखद निधन- टैक्टर पलटने से किसान गुरुप्रीत की मौत,मृतक - अपने पीछे एक 3 साल का लड़का व 6 महीने की मासूम बच्ची को छोड़ गया ,गुरुप्रीत
रन्नौद - शिवपुरी -/ जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के केमखेड़ा गांव में उस बक्त मातम छा गया जब,एक किसान गुरुप्रीत बाजवा अपने खेत की मेड बना रहा था तभी देर रात्रि टैक्टर बेक करते समय पलट गया जिससे युवक दब गया,पास के खेत में काम कर रहे मजदूर ने युवक को निकालने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहा,बाद में गांव के लोगो को सूचना दी तब कही जाकर काफी लोग खेत पर जमा हुए और युवक को निकालने का प्रयास किया लेकिन वह न निकला,खेत पर मौजूद भीड़ ने,बमुश्किल टैक्टर को सीधा किया तब तक गुरुप्रीत ने दम तोड़ दिया था,गांव लोग मन की तसल्ली के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुचे जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया,।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार -/ गुरप्रीत पुत्र बलविन्दर बाजवा उम्र 26 साल निवासी केमखेड़ा थाना मायापुर अपने खेत पर खेत की मेड बना रहा था,अचानक टैक्टर का बैलेंस बिगड़ गया जिससे टैक्टर पलटी खाकर पलट गया,युवक कूद कर जान बचाने का प्रयास करता तब तक वह दब गया था,काफी मेहनत के बाद टैक्टर को सीधा किया गया तब तक युवक ने सांस छोड़ दी थी,पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है,।।
बताया गया कि मृतक - अपने पीछे एक 3 साल का लड़का व 6 महीने की मासूम बच्ची को छोड़ गया पत्नी पवनदीप बाजवा का रो रो कर बुरा हाल है,।।
बता दे कि, मृतक गुरुप्रीत बाजवा घर पर अकेला था , एक दम दिमाग में बात आई कि खेत की मेड सही कर दु टैक्टर उठा कर खेत की मेड सही करने चल दिया,बता दे कि पिता और दो भाई भोपाल के एक हॉस्पिटल में भर्ती है,मृतक के पिता की किडनी ट्रांसलेट हुई है किडनी बड़े बेटे ने दी है,गुरुप्रीत की ख़बर जैसे ही परिजनों को मिली गहरा सदमा में आ गए,।।
कोई टिप्पणी नहीं