दर्दनाक हादसा :- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,।।
हादसे का शिकार युवक इतना घायल हुआ, की उपचार की राह देखे बगैर , अलविदा कह गया,।।
रन्नौद / शिवपुरी - जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के निशा पेट्रोल पंप के समीप देर रात्रि कोई अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार बुरी तरह जख्मी होकर रोड पर बिलखता हुआ मिला , राहगीरों ने रन्नौद पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पुलिस वाहन में रख कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद लाए जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया युवक के सर व दोनों हाथों में गंभीर चोटे आई उपचार शुरू होता तब तक युवक ने दम तोड़ दिया, ।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार , गुरुवार / शुक्रवार देर रात्रि राम गोपाल पुत्र पन्नालाल लोधी उम्र 35 साल निवासी माडा गांव अपने घर से पहाड़ा गांव जाने की कह कर निकला था, तभी बाइक क्रमांक mp 33MB1407 माडा से रन्नौद के निशा पेट्रोल पंप के समीप बाइक पहुंची जहां रन्नौद की ओर से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोर की टक्कर मार कर फरार हो गया, घायल युवक के पास से राहगीर निकले तो रन्नौद पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल युवक को गाड़ी में बिठाल कर रन्नौद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहा गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया, जिला अस्पताल में उपचार शुरू होने से पूर्व युवक ने दम तोड़ दिया पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।।
कोई टिप्पणी नहीं