विशेष अंक - मायापुर पुलिस ने पकड़ा 3 किलो गांजा ,टीआई बोली, कार्रवाई हुई या नही दिखबा रहे,।।
देर रात्रि तक गोल मोल जवाब से साफ है कि गांजा पकड़ा है, गांव के लोगों ने आरोपी का नाम तक बता दिया,।।
मोहम्मद फरहान काजी रन्नौद :- जिले के मायापुर पुलिस ने आज देर रात्रि मुखबिर की सूचना से चंदोरिया गांव से एक घर में दबिश देकर करीब 3 किलो गांजा पकड़ा है जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है, वह इस कारण से कीमत ज्यादा बताई जा रही है क्योंकि उक्त गांजे की क्वाल्टी अच्छी होना ग्रामीणों ने नाम न छापते हुए बताया है, हालांकि मायापुर थाना प्रभारी नीतू अहिरवार का उक्त गांजे की कार्यवाही पर ज्यादा कुछ संतोज जनक जवाब नही दिया गया , जबकि गांव के लोगों ने आरोपित का नाम तक बता दिया, हरवीर लोधी पुत्र राम सिंह लोधी उम्र 35 साल निवासी चंदौरिया के घर से तीन किलो गांजा पकड़ा है , अब पुलिस की आगे क्या कार्रवाई होती है देखना दिलचस्व होगा,।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार , बुधवार की दोपहर चंदोरिया गांव में अचानक मायापुर पुलिस ने एक घर में दबिश दे डाली वह घर हरवीर लोधी पुत्र राम सिंह लोधी उम्र 35 साल निवासी चंदोरिया का बताया गया है, गांव वालो के मुताबिक मायापुर थाना प्रभारी नीतू अहिरवार अपने दल बल के साथ गांव के किसी व्यक्ति की सूचना से दबिश देने जा पहुंची थी जिसमें तलाशी में करीब अच्छी क्वाल्टी का तीन किलो गांजा पकड़ा गया , इस मामले में मायापुर टीआई से बातचीत की गई तो पहले तो कोई खास जवाब नही मिला , जिसके बाद बताया गया कि,कार्रवाई कुछ नहीं है अभी फिलहाल सूचना पर है जब बताया गया कि, हरवीर लोधी पुत्र राम सिंह लोधी उम्र 35 साल निवासी चंदोरिया के युवक से तीन किलो गांजा पकड़ा है, तो बोली अभी रुको हम बताते हैं फिर से कॉल करके बताएंगे , देर रात्रि बाद में जब मीडिया प्रतिनिधि मोहम्मद फरहान काजी ने मायापुर टीआई नीतू अहिरवार से संपर्क साधा तो उनका कहना था अभी कार्रवाई चल रही है , सुबह सभी प्रेस वालों को बुलाएंगे जब तक आप कुछ न करे,।।
बता दे कि , मायापुर पुलिस ने काफी मेहनत के बाद गांजा पकड़ा तो कार्रवाई करने में घंटों लग गए अब इस बीच काफी कुछ कहानी बन कर तैयार हुई की, टीआई साहिबा ने मामला रफा दफा कर दिया , घंटों घंटों तक मीडिया से जानकारी छुपाना बड़ा ही सवाल पैदा होता है, अब गोर करने वाली बात यह होगी कि , मायापुर पुलिस क्या कुछ घटना बताने में कामगार साबित होगी या फिर कहानी में अन्य मोड देखने को मिलेगा,।।
कोई टिप्पणी नहीं