आनंद उत्सव कार्यक्रम के तहत, रस्सा खींच खेल हुआ आयोजित,।।
पॉइंट नम्बर - आनंद उत्सव में पारंपरिक खेल प्रतियोगिता में बरसा आनंद, काफी लोग हुए मौजूद
पॉइंट नम्बर - कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड क्रमांक 7 से शुरू हुई 14 जनवरी से 28 जनवरी तक होना है कार्यक्रम आयोजित,।।
रन्नौद - शिवपुरी :- जिले के रन्नौद नगर के वार्ड क्रमांक 7 में आज आनंद उत्सव पारंपरिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इसमें नगर के वार्ड क्रमांक 7 से वाल्मीक समाज के लोगों ने हिस्सा लिया वहीं दूसरी ओर से अन्य वार्डो के रस्सा खींच खेल के लिए 15 - 15 खिलाड़ियों ने भाग लिया गया,खेल बड़ा ही रोमांचक हुआ वार्ड क्रमांक 7 रस्सा खींच में हारने वाली थी तभी टीम के कैप्टन ने हिम्मत दिखाई और खेल को एकतरफा कर सामने वाली टीम को हराकर कर वाल्मीक समाज की टीम ने विजय हासिल की जिस पर पार्षद प्रतिनिधि कौशल शर्मा व विपिन शर्मा द्वारा इनाम दी गई,।।
जानकारी के अनुसार - मंगलवार को राज्य आनंद संस्थान के माध्यम से राज्य शासन की पहल पर आनंद उत्सव 2025 रस्सा खींच खेल आयोजन नगर परिषद रन्नौद के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 में आयोजित किया गया ,।। बता दे कि आनंद उत्सव पखवाडे में रन्नौद नगर का यह प्रथम आयोजन था। इसके तहत अलग-अलग उम्र के बच्चों की विभिन्न गतिविधियां एवं खेल का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस आयोजन में रस्सी खींच कार्यक्रम में मौजूद , नगर परिषद अध्यक्ष पति जमना प्रसाद कुशवाह, पार्षद प्रतिनिधि कौशल शर्मा, सिंधिया निष्ठा विपिन शर्मा,।।
कोई टिप्पणी नहीं