कार्यवाही :- नवीन हाईस्कूल भवन आवंटित भूमि का सीमांकन कर अतिक्रमण हटवाया गया,।।
पॉइंट नम्बर - तहसीलदार अशोक राजपूत की बड़ी कार्रवाई, पुलिस प्रशासन का बल रहा मौजूद, ।।
पॉइंट नम्बर - गांव में अन्य अवैध कब्जे धारियों पर कार्रवाई करने की उठाई मांग,।।
रन्नौद - शिवपुरी :- जिले के रन्नौद तहसील अंतर्गत ग्राम देहरदा गणेश में नवीन हाईस्कूल भवन आवंटित हेतु जमीन,मंजूर हुई थी,जिसके बाद से अवैध कब्जे धारियों को नोटिस देकर कब्जे हटाने की कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए थे, शासन के नोटिस को अवैध कब्जे धारियों ने गंभीरता से नही लिया जिसपर से आज शासन,प्रशासन की संयुक्त टीम ग्राम देहरागणेश पहुंची जिसके बाद वीरेन्द्र सिंह वीर सिंह पुत्रगण रंझोल सिंह दांगी,गिर्राज,अरविन्द पुत्रगण हल्के उर्फ अमरसिंह दांगी,निवासीगण ग्राम देहरदा गणेश ने अतिक्रमण अवैध कब्जा कर रखा था,उक्त भूमि सर्वे क्रमांक 259 रकवा 0.48 हे. भूमि का सीमांकन कर अतिक्रमण,कब्जा से मुक्त करने की कार्रवाई की गई,।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर के समय शासन प्रशासन की संयुक्त टीम , ग्राम देहरदा गणेश जा पहुंची जहां नवीन हाईस्कूल भवन के लिए जमीन मंजूर हुई थी,जिस पर गांव के लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था,कब्जा हटाने पहुंची टीम को विरोध झेलता देख तहसीलदार अशोक राजपूत ने पुलिस बल का सहारा लेकर अवैध कब्जे हटाए ,।।
कोई टिप्पणी नहीं