12वीं के छात्र की परीक्षा सेंटर से, हजारों रुपए की हैंड वॉच गायब, छात्र ने मचाया बबाल, बबाल इतना गहराया कि छात्र बोला केस दर्ज कराऊंगा
पॉइंट नम्बर 1 -।। शिक्षा समिति के जिला अध्यक्ष,अमित पडेरिया ने मामला लिया संज्ञान में लगाई फटकार,।।
पॉइंट नम्बर 2 -।। आज छात्र की वॉच चोरी गई या कही रख कर गुम हो गई , कोई शासकीय दस्तावेज गायब होंगे तो किस की जवाब देहि होगी , छात्र के परिजन बोले
पॉइंट नम्बर 3 -।। 12 मार्च को गई एप्पल कंपनी की वॉच, 17 मार्च को भी न मिली, ।।
पॉइंट नम्बर 4 -।। छात्र बोले में पुलिस थाने में आवेदन देकर लगाऊंगा गुहार, शिक्षकों की एवं केंद्राध्यक्ष की गैरजिम्मेदाराना हरकत सबके सामने लाऊंगा,।।
फरहान काजी रन्नौद -शिवपुरी ।। सोमवार की दोपहर 2 बजे छात्र अनिल राय पुत्र राजकुमार राय उम्र 18 साल निवासी गिलोंद्रा ने रन्नौद संकुल केंद्र पर हंगामा खड़ा कर दिया छात्र अनिल का आरोप है कि मेरा दिनांक 12 मार्च के दिन कक्षा 12वीं संस्कृत का एग्जाम था जिसमें मेरे द्वारा एप्पल कंपनी की वॉच परीक्षा केंद्र पर तैनात रेखा नामदेव महिला टीचर को दे दी थी परीक्षा के बाद मांगी तो शिक्षक का कहना था कि वॉच प्यून अतुल को दे दी गई थी ओर जब अतुल से बात की गई तो अतुल का कहना था कि केंद्राध्यक्ष के रुम में रख दी थी,।।
अब सवाल यह पैदा होता है कि केंद्राध्यक्ष के कक्ष से वॉच कहा गई समझ से परे,उधर छात्र ने हंगामा करते हुए सभी जिम्मेदार को कटघरे में खड़ा कर दिया कि बोर्ड एग्जाम में ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों से इतनी बड़ी लापरवाही आखिर हुई तो कैसे हुई हंगामा की सूचना मिलते ही जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष अमित उर्फ शंकर पडेरिया ने भी मामला संज्ञान में लिया ओर टीचरों की जमकर क्लास ले डाली अब गोर करने वाली बात यह होगी कि आज एक वॉच चोरी हुई है कल को कुछ ओर भी जा सकता है जिम्मेदारी नाम की मानो चीज खत्म हो गई हो बोर्ड एग्जाम के कुछ अहम सामग्री या दस्तावेज इधर हुए तो इसका जिम्मेदार केंद्राध्यक्ष को माना जाय या फिर अन्य को ।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार - रन्नौद संकुल केंद्र के परीक्षा कक्ष क्रमांक 03 रोल नंबर 251628357 12 वीं के छात्र अनिल राय ने अपनी बेशकीमती हाथ घड़ी न मिलने से नाराज होकर हंगामा खड़ा कर दिया छात्र का आरोप है कि मेरी एप्पल कंपनी की हाथ घड़ी 12 मार्च को रन्नौद संकुल केंद्र पर बने परीक्षा केंद्र क्रमांक 03 पर एग्जाम के समय में परीक्षा केंद्र पर तैनात शिक्षकों ने उतरवा ली थी जिसे छात्र द्वारा रेखा नामदेव को सुपुर्द कर दी थी छात्र ने उक्त घड़ी को देते वक्त बोल दिया था कि घड़ी बेशकीमती है सम्भल कर रखना परीक्षा के बाद वापस ले लूंगा इतना सुन महिला टीचर ने प्यून अतुल को उक्त घड़ी सुरक्षित जगह रखने को दी प्यून ने भी बोर्ड परीक्षा केंद्र पर तैनात केंद्राध्यक्ष कक्ष में रख दी,परीक्षा के बाद जब छात्र ने हैंड वॉच मांगी तो परीक्षा केंद्र पर तैनात सभी जिम्मेदारों ने बोला कि जिस रुम में घड़ी रखी है उसमें ताला लगा है सीएस थाने में कॉपी जमा करने चले गए छात्र ने 12 मार्च को हंगामा किया तब बात को शांत कर दी गई थी,।
बता दे कि अगले पेपर यानी 17 मार्च को एप्पल की घड़ी वापस लेने को कहा छात्र ने सोमवार की दोपहर के बाद फिर जब घड़ी लेने का जिक्र किया तो घड़ी गुम होने की बात सामने आई जिसके बाद छात्र अनिल ओर ज्यादा आक्रोशित हुए और घड़ी चाहिए चिल्ला चोट करने लगे किसी ने एक न सुनी फिर छात्र ने शिक्षा समिति के जिला अध्यक्ष शंकर पडेरिया से मदद की गुहार लगाई ओर बोर्ड परीक्षा में तैनात जिम्मेदार शिक्षकों की काली करतूत बताई की एक छात्र की घड़ी पर किस तरह नियत को खराब करते हुए घड़ी गुप चुप कही कर दी वहीं जब शंकर पडेरिया ने मामले को गंभीरता से लिया ओर रन्नौद संकुल प्राचार्य संतोष सेन को फोन घुमाया और छात्र की समस्या बताई ओर खुद जिम्मेदारी लेकर छात्र की समय पर घड़ी ढूंढ निकाल देने को कहा संकुल प्राचार्य ने काफी प्रयास किया और अंत में जवाब मिला कि घड़ी नहीं मिली ।
बता दे कि जब मीडिया ने संकुल प्राचार्य से बात की गई तो उनका साफ कहना था कि बोर्ड परीक्षा में हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं न ही हमारी इंट्री है,।।
अब सवालों के घेरे में सभी शिक्षक हैं की एक छात्र की बेशकीमती घड़ी नहीं संभाल के रख पाए कही कोई शासकीय दस्तावेज इधर उधर हो गए तो कोन जिम्मेदारी लेगा ।
इनका कहना है , अमित परेडिया जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति जिला अध्यक्ष, बोर्ड परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष के रुम से एक छात्र की घड़ी गायब होना बेहद सोचनीय विषय है, मैने जिला शिक्षा अधिकारी को फोन लगाया है,रिसीव नही हुआ, लेकिन छात्र की वॉच चोरी होना विषय नहीं एक जिम्मेदार अधिकारी के कक्ष से बोर्ड एग्जाम के महत्वपूर्ण कागजात चले जाते तो कौन जिम्मेदार होता।।
कोई टिप्पणी नहीं