pub-7443694812611045 आग जनि घटना - किसान की आई हुई फसल पर लगा ग्रहण, मसरा की पचासी के समीप मिली माचिस, अज्ञात आरोपी पर संदेह,।। - Agnichakra

आग जनि घटना - किसान की आई हुई फसल पर लगा ग्रहण, मसरा की पचासी के समीप मिली माचिस, अज्ञात आरोपी पर संदेह,।।




पॉइंट नम्बर 1 -।। किसान की करीब चार बीघा की फसल निकलने को खेत में सूख रही थी,।। 


पॉइंट नम्बर 2 -।। किसी अज्ञात बदमाश ने , किसान के अरमानों पर फेरा पानी, लाखों रूपये का नुकसान,।।




फरहान काजी रन्नौद। जिले के कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम अकाझिरी में एक किसान की आई हुई फसल पर ग्रहण लग गया है बता दे कि खेत में किसान की करीब चार बीघा की मसरा की फसल रखी हुई थी,देर रात्रि के समय किसी अज्ञात बदमाश ने फसल को आग लगाकर मौके से नो दो ग्यारह हो गया वहीं सबूत के रूप में माचिस छोड़कर चला गया किसान की मुंह पर आई हुई फसल छिन गई किसान का व उनके स्वजन का बुरा हाल है शासन से मदद की गुहार लगाई है साथ ही अज्ञात आरोपी का पता कर सख्त कार्यवाही हो,।।





प्राप्त जानकारी के अनुसार - दातार सिंह बघेल करौंदी गांव के पास स्थित खेत पर मसरा की फसल पचासी बना कर रख दी गई थी,जिससे सुबह थ्रीसिंग होना था फसल में किसी अज्ञात बदमाश ने आग लगा दी जिससे करीब चार बीघा का मसरा लगभग एक लाख रूपये के करीब जलकर राख हो गया,दातार ने बताया कि मैं पास के कुएं पर सो रहा था करीब एक और दो बजे के बीच अचानक मुझे आग की लपटे दिखाई दी और मैं मौके पर दौड़कर गया जब तक मसरा आधा जल गया था देखते ही देखते सूखी फसल थी इसलिए आधा घंटे के भीतर पूरी जलकर राख हो गई मैंने चारों तरफ देखा कोई मुझे वहां पर दिखाई नहीं दिया सुबह आकर मैंने अपने परिवार वालों को बताया इसके बाद रन्नौद थाने में आग जनी की अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है मेरे पास सिर्फ चार बीघा ही जमीन थी उसी में मैं मसूर की फसल बुई थी और पूरी जलकर राख हो गई इस विकराल रूपी समस्या से परिजनवार जन सदमे में है,।।




इनका कहना है -।। अरविंद सिंह चौहान थाना प्रभारी रन्नौद, आज एक किसान अकाझिरी गांव से आया था अपने खेत में रखी मसरा की फसल जलने की सूचना दी है हमने आग जनि कायम कर ली है, आगे की जांच जारी है







कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.