pub-7443694812611045 सफलता -।। नाबालिग बालिका को महज़ चौबीस घंटे में,किया दस्तयाब,।। - Agnichakra

सफलता -।। नाबालिग बालिका को महज़ चौबीस घंटे में,किया दस्तयाब,।।

 






पॉइंट नम्बर 1 -।। थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान को एक मां ने नम आंखों से पीड़ा कराई थी दर्ज,।।


पॉइंट नम्बर 2 -।। गरीब आदिवासी मां ने प्रशंसा के कसे कसीदे 


पॉइंट नम्बर 3 -।। परिजनों में खुशी की लहर,।।


पॉइंट नम्बर 4 -।। समय पर बालिका को दस्तयाब करना आज के समय में पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होती है सामने,।।



फरहान काजी रन्नौद ।। जिले के रन्नौद थाना से एक सुखद पहलू की ख़बर निकल कर सामने आई है जहां 24 घंटे पूर्व एक नाबालिग बालिका घर से बिना बताए कही गायब हो गई थी परिजन रोते बिलखते हुए रन्नौद थाना आए जहां थाना प्रभारी से फरियाद लगाते हुए पीड़ित की मां ने बताया कि 16 साल 6 माह उम्र की नाबालिग बेटी घर से कही चली गई काफी ढूंढने के बाद बेटी नहीं मिली तो साहब आपके पास आए हैं हमारी बेटी मिलवा दो इतना सुन थाना प्रभारी अरविंद चौहान सक्रिय हुए और अपनी पुलिसिंग को सक्रिय किया तत्परता से पुलिस को सूचना मिली कि बालिका ......... यहां मौजूद है बताए हुए स्थान पर रन्नौद  पुलिस पहुंची जहां नाबालिग बालिका दिखाई दी गई  नाबालिग बालिका की पहचान की गई तो पता चला कि 24 घंटे पूर्व रन्नौद थाना में गुमसुदी दर्ज हुई थी यह वही बालिका है रन्नौद पुलिस बालिका को रन्नौद लाई जहां बालिका से पूछताछ कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ओर आगे से बिना बताए कही न जाय ऐसी सलाह दी गई,।।




प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रन्नौद पुलिस को 24 घंटे में नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है बता दे कि पचावली निवासी बालिका कही बिना बताए चली गई थी परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने अपनी टीम को बालिका को ढूंढने में लगा दी थी तत्पश्चात बालिका यह स्थान से....... दस्तयाब की गई जिसके बाद परिजनों को ख़बर कर बुलाया गया कि आपकी नाबालिग बेटी जो कि बिना बताए घर से चली गई थी वह हमने बड़ी सफलता के साथ दस्तयाब कर ली है ।।



बता दे कि जैसे ही परिजनों को ख़बर मिली तो बिना देरी करें परिजन भागे भागे रन्नौद थाना आए और बच्ची को अपने साथ ले गए बच्ची से मिल मां रोने लगी और रन्नौद पुलिस का फिर से धन्यवाद करने लगी साहब आप लोग ही हमारे सब कुछ हो थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान के सर पर हाथ रख कर लंबी आयु की दुहाई दी गई भगवान आपको खुश रखे यह शब्द कहकर परिजन बच्ची को लेकर घर चले गए वहीं नगर में लोग थाना प्रभारी की प्रशंसा करने से नहीं चूक रहे हैं,।।



नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने में इनकी रही भूमिका।। अरविन्द सिंह चौहान थाना प्रभारी रन्नौद, प्रधान आरक्षक उधमसिंह भिलाला,आरक्षक दीपक तोमर,आरक्षक महेश पटेलिया,आरक्षक रणवीर सिंह यादव आदि की सहरानीय भूमिका रही है।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.