किसानों की फसल पक कर तैयार, इधर आसमानी आफत कहर ढाने को तैयार, ।।
पॉइंट नम्बर 1 -।। हल्की बुंदा बांदी,दिन भर मौसम रहा बेकार , किसानों के माथे पर बढ़ाई चिंता की लकीर,।।
पॉइंट नम्बर 2 -।। आसमानी आफत से, चना , धनिया,मसूर,सरसों आदि फसल को बड़े नुकसान की आशंका,।।
पॉइंट नम्बर 3 -।। अन्य जिलों के कई गांवों में, बारिश के साथ ओले,अन्नदाता पर ईश्वर की मार,।।
फरहान काजी रन्नौद :- रन्नौद तहसील अंतर्गत किसानों की आई हुई फसल पर इन दिनों आसमानी आफत के बादल मंडरा न शुरू हो गए हैं तो वही किसानों कि फसल पक कर खेतों में तैयार हैं किसान राह तक रहा है कि मौसम हल्का सा भी बदले तो जल्दी जल्दी फसल काट कर अपने अपने घर , खेत खिलयान आदि जगह में सुरक्षित रखे जिससे किसानों के अरमानों पर पानी न फ़िर सके,।।
जानकारी के अनुसार -: जिले भर में गुरुवार,शुक्रवार के दरमियान मौसम अपने रौद्र रूप पर है एकाएक क्षेत्र में किसानों की आई हुई फसल पर संकट बन कर सामने है,वहीं किसानों में चिंता की लकीर साफ तौर पर दिखने लगी है,अब किसान जल्दी जल्दी अपने अपने खेत कटी हुई फसल को सुरक्षित रखने कुछ न कुछ उपाय में जुट गया तो वहीं कुछ किसान भाइयों ने अपनी अपनी फसलों काट कर खेत में रखा है जिसे बादल साफ होते ही फसल को थ्रेसिंग के लिए बेकरार है,।।
मौसम की कड़वाहट के चलते किसानों ने फसल को काटना शुरू कर दिया है लेकिन जिन किसानों ने अपनी चना,धनिया, मसूर, सरसों, की फसल को काट कर खेत में सूखने रख दी है उन पर जरूरत से ज्यादा परेशानी के बादल मंडरा रहे हैं,ऐसे में पानी गिरता है तो अन्नदाता के अरमानों पर जमकर पानी फिर जाएगा हालांकि किसान भी अपनी सूझ बूझ से आई हुई फसल को गवाने से बचाने के भरपूर प्रयासरत है,अब देखने वाली बात यह होगी कि किसानों पर ईश्वर कितना रहम करता है।।
इन क्षेत्र में मौसम रहा बेकार जिसके चलते किसानों के माथे पर चिंता की छाई रही लकीर, रन्नौद, खरीला,सेसई, देकुआ, डगपिपरी, नेगमा, गिल्टोरां, माढ़ा आदि क्षेत्रों में मौसम रहा बेकार,।।
कोई टिप्पणी नहीं