रमजान पर्व -: रमजान के अलविदा जुमा की नमाज अदा कर गुनाहों की मांगी माफी, उठे हजारों हाथ
नगर सहित आसपास क्षेत्र भर में अमन चैन शांति की के लिए दुआ की गई,।।
रन्नौद - शिवपुरी ।। जिले के रन्नौद में शुक्रवार को रमजान के आखिरी महीने अलविदा जुमा की नमाज अदा दी गई जिसमें सर्व प्रथम शहर काजी साहब के पुत्र हाफिज फैजान काजी साहब ने अलविदा जुमा का खुत्बा बयान फरमाया जिसके बाद हजारों लोगों ने एक साथ रमजान के आखिरी जुमा की नमाज 1 बज कर 35 मिनिट अदा की गई नमाज के बाद ,नमाजियों ने सलाम फेर कर अपने अपने गुनाहों की माफी मांगी साथ ही देश भर में अमन चैन शांति के लिए दुआ करी,।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार - नगर रन्नौद की शाही जमा मस्जिद एवं रजा जमा मस्जिद में अपने अपने निर्धारित समय में हाफिज आलिम ए दीन ने खुत्बा अदा कर रमजान के आखिरी अलविदा जुमा की नमाज अदा कराई गई जिसमें हजारों लोगों ने हाथ उठा कर अपने अपने गुनाहों की माफी मांगी देश में भाई चारा कायम रहे इस लिए खास दुआएं की गई,।।
कोई टिप्पणी नहीं