ईदुल फितर पर्व -: हजारों हाथ उठे दुआ के लिए मांगी अमन चैन शांति के लिए दुआ,।।
ईदुल फितर का खुत्बा बयान करते शहर काजी साहब के पुत्र हाफिज फैजान
गले मिल कर एक दूसरे को बधाई देते मुस्लिम समुदाय के लोग,।।
मुस्लिम युवा कमेटी ने , पुलिस प्रशासन एवं नमाजियों को ठंडे पानी एवं शरबत ए मोहब्बत का माकूल इंतजाम किया,।।
शांति का परिचय देते हुए नमाज पढ़ कर घर लौटे मुस्लिम समुदाय के लोग
फरहान काजी रन्नौद - : नगर रन्नौद में एक माह के रोजे तरावी नमाज अदा करने के बाद देर शाम रविवार को रोजेदारों ने अपना अपना रोजा खोला गया जिसके बाद तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग ईदुल फितर की नमाज का चांद देखने अपनी अपनी छतों पर चढ़े चांद देखते ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकाएक ईदुल फितर की नमाज एवं अपने अपने नए कपड़ों की तैयारी शुरू कर दी थी,।
बता दे कि अल सुबह सोमवार करीब 8 बज कर 45 मिनिट पर नमाज का सिलसिला शुरू हुआ इस बीच में नमाज से पहले शहर काजी जाकिर काजी साहब ने लोगों की फरमाइश पर अपने सुरीले अंदाज में नात ए पाक की तिलावत फरमाई सभी खूबी सभी तारीफ है अल्लाह को जेबा खुदा बंदा तुझी को पूजते से है बस तुझी से लो लगते है हम,आदि अल्फाजों में अपनी नात पड़ी गई,।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को नगर रन्नौद में बड़े ही हर्ष उल्लास से ईदुल फितर का पर्व मनाया गया सर्व प्रथम मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देर रात्रि ईदुल फितर की नमाज का चांद देखा गया जिसके बाद से सुबह जल्दी उठ कर मुस्लिम लोग नाह धोकर साफ स्वच्छ नवाबी अंदाज के नए नए कपड़े पहन कर खूब नई नई तरह की खुशबू इत्र लगा कर ईदगाह पर पहुंचे ,।।
जहा शहर काजी जाकिर साहब ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को पहले नात ए पाक सुनाई जिसके बाद तमाम नमाजियों को ईदुल फितर की नमाज की नियत बताई की किस प्रकार से नीयत करें और ईश्वर अल्लाह पर ध्यान लगा कर अपनी नमाज अदा करे देश की खुशहाली के लिए दुआ करे,।।
इसी क्रम में नमाज की नीयत कराई गई जिसके बाद शहर काजी साहब के पुत्र हाफिज फैजान काजी साहब ने ईदुल फितर की नमाज अदा कराई जिसके बाद खुत्बा पढ़ाया गया जिसके बाद दुआ की गई दुआ में एक महीने की इबादत में कोई कमी पेशी रह गई हो तो अपने अपने गुनाहों की माफी मांगी,साथ ही नगर साहित आपस में भाई चारा कायम रहे ऐसी दुआ की गई,।।
कोई टिप्पणी नहीं