घटना - मानसिक रूप से बीमार युवक ने कुएं में लगाई फांसी , युवक की मौत ।।
पॉइंट नम्बर 1 - ।। पिछले 8 महीनों से बीमारी से जूझ रहा था मृतक - बृजेश,
रन्नौद - शिवपुरी -: जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के करौदी गांव में आज दोपहर के समय एक युवक ने गांव के बाहर कुएं में जाकर फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है,।।
जानकारी के अनुसार बृजेश पुत्र करण आदिवासी उम्र 38 वर्ष निवासी करोदीं ने आज दोपहर के समय पास के कुएं में जाकर रस्सी ऊपर से बांधकर लटक गया जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने कुछ समय बाद उसकी जांच पड़ताल की तो कुएं में युवक का शव लटका मिला तत्काल परिजनों ने रन्नौद पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के शरीर का मौका मुआयना कर पीएम के लिए बदरवास भेज दिया गया परिजनों ने बताया कि यह मृतक बृजेश मानसिक रूप से असंतुलित था, कुछ समय पहले घर छोड़कर झांसी भाग गया था फिर उसको घर पर वापस ले आए जिसका शिवपुरी इलाज भी चल रहा था और बताया कि उसका एक बेटा एक बेटी भी है।।
कोई टिप्पणी नहीं