pub-7443694812611045 खोखई मठ के समीप अज्ञात कारण से भड़की आग, अफरा तफरी का माहौल, दर्जनों किसानों की बड़ी चिंता,।। - Agnichakra

खोखई मठ के समीप अज्ञात कारण से भड़की आग, अफरा तफरी का माहौल, दर्जनों किसानों की बड़ी चिंता,।।

 




पॉइंट नम्बर 1 -।। करीब एक दर्जन से अधिक युवाओं ने फायर बिग्रेड के आने से पहले आग पर पाया काबू,दोपहर ढलने तक फायर बिग्रेड मौके पर मौजूद रही,।। 



पॉइंट नम्बर 2 -।। 50 से अधिक किसानों की गेहूं की फसल आग की तेज लपटों से बचाई,।।



बॉक्स -।। दिन प्रति दिन किसान की फसल पर बढ़ रही आग जनि घटना, गेहूं की गीली फसल निकलने को मजबूर किसान,।।



फरहान काजी रन्नौद ।। जिले के कोलारस अनुविभाग के थाना क्षेत्र रन्नौद में सोमवार की दोपहर नगर में चारों ओर से पैदल व बाईकों से खोखई मठ की ओर जाने वालों की भीड़ की भगदड़ मच गई मानो कोई तमाशा हो रहा हो लेकिन ऐसा कुछ नही था वहां तो दर्जनों किसानों की आई हुई गेहूं की फसल में आग लगने की सूचना मिली थी,जैसे ही नगर में ऐतिहासिक मठ के समीप आग की तेज लपटों की सूचना मिली तो एकाएक भीड़ पहुंच गई और आग पर काबू पाया गया यह आग जनि घटना में बड़ी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी,लेकिन ईश्वर की कृपा रही कि किसान की निकलने खड़ी गेहूं की फसल बच गई बरना करीब 50 से अधिक किसानों की चिंता हद से ज्यादा बढ़ जाती ओर इतना ही नही करीब एक करोड़ के मूल्य गेहूं की फसल निकलने से पहले ही स्वाह हो जाती, बाद में मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने बची हुई आग को पानी की बौछार से नियंत्रण किया,।।



प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे  खोखई मठ के नजदीक किन्हीं अज्ञात कारण के चलते 50 से अधिक किसानों की गेहूं की फसल के बीच में मौजूद सरकारी खिलयान में आग भड़क गई गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ बरना किसान पूरी तरह से बर्बाद हो जाता बता दे कि यही एक फसल रहती है जो कि किसानों को नफा नुकसान का अलकान कराती है कई किसान तो ऐसे होते हैं जो खुद खेती करने में सक्षम नही होते हैं तो वह किसी मेहनती लगन शील किसान को अपनी जमीन ठेके पर देते हैं जिससे वह किसान खेती करता है लेकिन बारिश की फसल सोयाबीन में काफी लागत होती है जिससे किसान नुकसान में आ जाता है अब ऐसे में गेहूं की फसल कर ठेके के पैसा चुकता करने की गुंजाइश होती है लेकिन हर साल किसानों की आई फसल किन्हीं न किन्हीं कारण से आग जनि घटना में तब्दील होकर किसान को निराशा हाथ लगा रही है ,।।





बता दे कि उक्त आग जनि घटना को काबू पाने में दो से चार युवक झुलस गए हैं बताया यह भी गया है  कि हजारों कुंटल गेहूं की फसल को वह युवाओं ने बचा लिया घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने ईश्वर का शुक्र अदा किया कि बचा लिया बरना किसान कहीं का नहीं रहता,, ।।




 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.