pub-7443694812611045 हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर रन्नौद में निकली शोभायात्रा, हनुमान चालीसा के -पूजन और भजन का हुआ आयोजन।। - Agnichakra

हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर रन्नौद में निकली शोभायात्रा, हनुमान चालीसा के -पूजन और भजन का हुआ आयोजन।।

 



रन्नौद -  शिवपुरी ।। जिले के रन्नौद नगर मै आज हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान हुए श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम और हनुमान जी के भजनों पर झूमते हुए शोभायात्रा निकाली। 



बता दे कि मानकचौक मंदिर में विशेष पूचा श्रृंगार किया गया और भक्तों ने शौभायात्रा से पहले हनुमान जी के दर्शन किए पुलिस की विशेष सुरक्षा व्यवस्था के बीच शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से विभिन्न डीजेबैंड के साथ भगवान श्रीराम के भजनो पर शौभायात्रा निकाली और मंदिर पर आरती कर समापन किया गया।।



इस मौकै पर विभाग के मंत्री नरेश ओझा, विभाग संयोजक विनोद पुरी,जिला सह मंत्री मनोज जाट, लोकेंद्र सिंह यादव ,प्रखंड अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव ,संयोजक राघवेंद्र दुवे,विहित के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.