एमपी बोर्ड परिणाम - 10 वीं 12 वीं के छात्र छात्राओं ने अपने परिवार का किया नाम रोशन,।। बधाई का लगा तांता,।।
पॉइंट नम्बर 1 -।। टॉपर रहे युवराज सिंह जाट,परिवार ने खुशी की जाहिर ,।।
फरहान काजी रन्नौद - शिवपुरी।। एमपी बोर्ड 10 वीं एवं 12 वीं परीक्षा का परिणाम मंगलवार सुबह आ गया है जिसमें छात्र छात्राओं ने अच्छा खासा प्रदर्शन कर सभी जगह खुशी का माहौल व्याप्त किया है , इसी क्रम में रन्नौद नगर की आधा दर्जन से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने अच्छे नंबर लाकर अपने परिवार ही नहीं अपने स्कूल व नगर का मान बढ़ाया है जिसके चलते घर वाले एवं पड़ोसियों ने मिठाई खिला कर स्वागत किया एवं उज्वल भविष्य की कामना की गई,।।
आपको बता दे कि, रन्नौद संकुल केंद्र के रेगुलर छात्र एवं छात्रा द्वारा कड़ी मेहनत से बोर्ड परीक्षा को पास करके अपनी आगे की पढ़ाई एवं अपने करियर को आसान कर दिया है, जिसके चलते परिजनों में भी खुशी की लहर दिखाई दे रही है, बोर्ड परीक्षा के परिणाम इन छात्र एवं छात्राओं ने मारी बाजी किए अच्छे अंक प्राप्त,।।
सानिया बानो पुत्री शानू खान निवासी रन्नौद 90 %
श्रेयशी सोनी पुत्री निमेष सोनी निवासी रन्नौद 88 %
आशिफ़ा बानो पुत्री शाहिद बेग मिर्जा निवासी रन्नौद 85 % अंक प्राप्त कर रन्नौद नगर का मान बढ़ाया है ।।
अनंत सोनी पुत्र बालकिशन सोनी कक्षा 10 वीं में 88% अंक प्राप्त ,।।
निखिल बाल्मीकि द्वारा कक्षा 10 वीं में 91% मार्क्स प्राप्त किए हैं।।
युवराज सिंह जाट पुत्र धर्मेंद्र सिंह जाट निवासी गिल्टोरा द्वारा कक्षा 10 वीं में 96.2% प्राप्त किए हैं ।
वहीं कक्षा 12 वीं के छात्र नीलेश कुशवाह पुत्र राम बाबू कुशवाह निवासी रन्नौद ने 80 % अंक लाकर आगे की पढ़ाई आसान कर दी है, ।।
बॉक्स :- आपको बता दे कि कोलारस के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलारस की कक्षा 10 वीं की छात्रा काशिफा सिद्दीकी ने भी 94%अंक प्राप्त किए कोलारस सहित आसपास से बधाई का लगा तांता,।।
कोई टिप्पणी नहीं