आग जनि घटना :- अज्ञात कारण से घर में लगी आग,लाखों का नुकसान,।।
आग जनि घटना में 15 कुंटल गेहूं , 15 कुंटल सोयाबीन, एक बाइक , पांच नग बकरा बकरी,एक भैंस, फार्म ट्रैक टैक्टर, जल कर स्वाह ।।
पुलिस मामले की जांच में जुटी,।।
फरहान काजी रन्नौद - शिवपुरी ।। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के खोखई मठ मार्ग पर निवासरत धर्म सिंह कुशवाह पुत्र गोपाल सिंह कुशवाह उम्र 22 साल निवासी रन्नौद ने रन्नौद थाना आकर एक आवेदन दिया जिसमें बताया कि देर रात्रि शॉर्ट सर्किट के चलते घर के कई हिस्सों में आग लग गई जिसमें करीब चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है फरियादी की रिपोर्ट पर रन्नौद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,।।
जानकारी के अनुसार - बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात एक घर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई है जिसमें घर में रखे कई सामग्री में आग की लपटे पहुंच गई जिससे वह सब जल कर स्वाह हो गया फरियादी धर्म सिंह कुशवाह ने पुलिस को बताया कि घर में रखा टैक्टर, बाइक,एक भैंस पांच बकरा बकरी आदि घर ग्रहस्ती का सामान जल कर स्वाह हो गया, गनीमत रही कि आग पर काबू पा लिया गया जिससे टैक्टर व आदि समान जलने से बच गया बरना करीब 10 लाख रुपए की हानि पहुंच सकती थी,।।
सूत्रों की माने तो किसी आदिवासी महिला से अवैध संबंध के चक्कर में घर में आए दिन विवाद खड़ा होता था ,यही कारण आज की घटना में बताया जा रहा है , हालांकि गोपाल कुशवाह के पुत्र ने अपने पिता के खिलाफ कोई केस दर्ज नही कराया है बल्कि अज्ञात कारणों के चलते आग लगना बताई है पुलिस मामले में बारीकी से जांच कर रही है ,आगे परिजनों का क्या रुख रहता है वह देखना दिलचस्व होगा,।।
बता दे कि दिन भर सोशल मीडिया पर सूचना प्रकाशित की गई की, की गोपाल कुशवाह पुत्र रघुवर सिंह कुशवाह ने, ग्रह क्लेश करते हुए देर रात्रि डीजल पेट्रोल डाल कर घर के चारों ओर आग भड़का दी जिससे आग ने बड़ा रूप ले लिया जिसमें बेजुबानों को अकाल काल में समाना पड़ा, ओर दुखद उन पशुओं की मौत हो गई, इन सब घटना के बीच लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।।
कोई टिप्पणी नहीं