घटना - दुखद ,।। सड़क हादसे में एक ही परिवार के आधा दर्जन से कम लोगों की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी,
तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवारों में मारी टक्कर परिवार में आधा दर्जन से कम लोगों की मौत,सदमे पूरा गांव,
क्षेत्र में मचा वबाल, लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया ,।।
रन्नौद - शिवपुरी ।। रन्नौद थाना क्षेत्र के माढा गणेशखेड़ा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर बाइक सवार दो मासूम बच्चियां सहित चार की दर्दनाक मौत, हादसा इतना खौफनाक था जिसकी कल्पना तक नही की जा सकती है, काफी फिट ऊंचा फिका था युवक, दर्द से तड़प रही बच्चियों को नही ली थी किसी ने सुध,।।
जानकारी के मुताबिक रन्नौद माढ़ा गणेशखेड़ा स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक एवं कार में जबरदस्त भिड़ंत हुई जिसमें किशन लाल पुत्र नाथू राम आदिवासी उम्र 57 साल ,बंटी पुत्र किसन लाल आदिवासी उम्र 27 साल ,पुनम पुत्री किशन लाल आदिवासी उम्र 4 साल,सलोनी पुत्री सियांनंद आदिवासी उम्र 3 साल निवासी सभी निवासी खेरोना की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दे कि रन्नोद की कर गाड़ी क्रमांक MP 06CA 6045 जो की पार्टी पर जा रही थी इसी बीच खरैह की ओर से आ रहे है बाइक सवारों मै कार की आमने-सामने भिंडत हो गई ,जिसमें दो बच्चियों सहित चार की मौत हो गई घटना को अंजाम देकर कार चालक मौके से फरार हो गया ।। घटना की जानकारी लगते ही रन्नौद पुलिस मौके पर पहुंच गई ,मृतकों को पुलिस ने एंबुलेंस 108 की सहायता से पीएम के लिए बदरवास भेज दिए गए, वही कार चालक की तलाश शुरू कर दी है,।।
कोई टिप्पणी नहीं