pub-7443694812611045 शासकीय महाविद्यालय रन्नौद में दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित,।। - Agnichakra

शासकीय महाविद्यालय रन्नौद में दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित,।।

 







रन्नौद - शिवपुरी ।।शासकीय महाविद्यालय रन्नौद में म.प्र.शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुपालन में सत्र 2025-26 हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


बता दे कि यह कार्यक्रम महाविद्यालय में नवप्रवेशित छात्र- छात्राओं को संस्थान एवं उसकी गतिविधियों से परिचित कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति सिंह कुशवाह ने की कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, संचालित पाठ्यक्रम एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की। 


क्रीड़ा अधिकारी दिलीप सिंह सोनगरा ने खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापकगण एवं नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के साथ वरिष्ठ विद्यार्थी भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्राध्यापक डॉ.रहीश अली खां ने किया। अंत में अर्थशास्त्र प्राध्यापक डॉ. भानु प्रताप सिंह लोहिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.