pub-7443694812611045 पिछोर थाने की 108 एम्बुलेंस से डीजल चोरी करते वीडियो वायरल पायलेट कैद,।। - Agnichakra

पिछोर थाने की 108 एम्बुलेंस से डीजल चोरी करते वीडियो वायरल पायलेट कैद,।।

 





बॉक्स :-  108 एम्बुलेंस से आए दिन डीजल चोरी की खबर मिल रही थी ,आज एक वीडियो हाथ लगा है जिसमें पिछोर थाने में सेवा दे रही एम्बुलेंस से डीजल चोरी होता साफ दिखाई दे रहा है,।।







फरहान काजी शिवपुरी@ :- जिले के पिछोर थाना क्षेत्र की 108 एम्बुलेंस सेवा से डीजल चोरी करने की घटना का वीडियो प्रकाश में आया है जिसके चलते 108 एम्बुलेंस पायलेट व अन्य स्टाप में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है बता दे कि पिछोर थाने की 108 एम्बुलेंस से आए दिन डीजल चोरी की घटना प्रकाश में आ रही थी जिसके चलते जिम्मेदार मामले को अनदेखा भी करते नजर आ रहे थे बता दे कि डीजल खत्म होते ही गाड़ी को साइड से खड़ा करने बहाना बना दिया जाता था ऐसे में मरीज को ले जाते समय अगर डीजल रास्ते में खत्म हो जाता होगा तो कितनी बड़ी समस्या से मरीज के परिजन के सामने खड़ी होती होगी जो कि कल्पना से बहार है पूरा घटना क्रम निंदनीय कृत्य किया है पायलेट ने जिम्मेदार की क्रिया की प्रतिक्रिया देखना बकाई दिलचस्व होगी ,।।




जानकारी के अनुसार - पिछोर के एक विश्वनीय सूत्र ने वीडियो मीडिया प्रतिनिधि फरहान काजी के समक्ष पेश करते हुए 108 एम्बुलेंस सेवा की जमकर पोल खोल दी है , बताया गया कि पिछोर थाने की 108 एम्बुलेंस गाड़ी हर दिन भौंति व पिछोर के बीच में नया गांव लोकेशन पर 10 - 15 लीटर डीजल हर रोज चोरी कर निकाला जा रहा है , सूत्र ने अपना नाम न छपवाते हुए बताया कि उक्त गाड़ी में से डीजल चोरी की जानकारी जीपीएस लोकेशन में भी ट्रेस की जा रही है आगे भी पड़ताल की जाती रही है अब बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि जब लोकेशन जीपीएस सहित पिछोर की 108 एम्बुलेंस से डीजल चोरी की घटना का जिक्र हुआ फिर कार्यवाही करने से क्यों पीछे हट रहे जिम्मेदार कही पायलेट के साथ साठ गांठ करके हर रोज डीजल की चोरी तो नहीं कराई जा रही है डीजल चोरी मामले में डीजल लेजम के माध्यम से एक कैन में पार करते पायलेट दिख रहा है अब देखना यूं होगा कि क्या कुछ ठोस कार्यवाही होगी या नहीं समय रहते जिम्मेदारों को सख्ती दिखाना होगी जिससे गंभीर पेशेंट को ले जाते समय कोई अप्रिय घटना घटित न हो,।।




सूत्रों की माने तो इन दिनों 108 एम्बुलेंस के चालक हर रोज रास्ते में सवारी भी बिठाल कर,अपनी जेब गर्म करने से नहीं चूक रहे हैं सूत्र बताते हैं कि ऐसी कोई भी 108 एम्बुलेंस गाड़ी नहीं है जिसमें से हर रोज चोरी न की जा रही हो अब सवाल दर सवाल खड़े हो रहे हैं जिम्मेदार अपना कार्यवाही कर जबाव पेश करे,, ।।





बॉक्स -।। एम्बुलेंस गाड़ी संख्या CG 04 NV 6616 डीजल चोरी की वायरल वीडियो में तस्वीर साफ तौर पर वायरल हुई है तथ्य के आधार पर बिना जांच भी कार्यवाही संभव है फिर भी दिखना लाजमी होगा जिम्मेदार का रुख किस प्रकार में प्रकाश में आता है,।।



इनका कहना है आशीष पटेल डीएम 108 सेवा शिवपुरी, आपके द्वारा मेरी जानकारी में बहुत अच्छी ओर सटीक जानकारी दी है मैने अभी न्यू जॉइन की है, साथ ही डीजल चोरी मामले में सख्ती से कार्यवाही करेंगे,।।





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.